बीजेपी ने Delhi विधानसभा सत्र बुलाने के लिए LG से की मुलाकात, जनहित के मुद्दों पर चर्चा से भागने का आरोप

विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में दिल्ली के भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप राज्यपाल के पास पहुंचा था। इन लोगों ने कहा कि विधानसभा सत्र को नियमों के अनुसार बुलाया जाना चाहिए ताकि लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं का पालन किया जा सके।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 26, 2022 3:09 PM IST / Updated: Dec 26 2022, 08:45 PM IST

BJP alleged Delhi government: बीजेपी ने दिल्ली के उपराज्यपाल से जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। पार्टी ने दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया है। बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर एक कैलेंडर ईयर में तीन सत्र बुलाने के नियम की धज्जियां उड़ाने का आरोप आप सरकार पर लगाया है।

सभी राज्यों में शीतकालीन सत्र लेकिन दिल्ली में पता नहीं कब

Latest Videos

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर कहा कि देश के सभी राज्यों में शीतकालीन सत्र या तो पूरा हो चुका है या अभी चल रहा है। लेकिन दिल्ली में शीतकालीन सत्र का अता पता नहीं है। एक कैलेंडर ईयर में कम से कम तीन प्रमुख विधानसभा सत्र बुलाने का नियम है। लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार ने शीतकालीन सत्र बुलाया ही नहीं है। बीजेपी ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र तक संपन्न हो चुका है लेकिन दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र कब आयोजित होगा इसका अता पता ही नहीं है।

लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं का हो पालन

विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में दिल्ली के भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उप राज्यपाल के पास पहुंचा था। इन लोगों ने कहा कि विधानसभा सत्र को नियमों के अनुसार बुलाया जाना चाहिए ताकि लोकतांत्रिक और संवैधानिक परंपराओं का पालन किया जा सके। बीजेपी ने कहा कि दिल्ली के लोग तमाम गंभीर मुद्दों का समाधान चाहते हैं लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं। 

इन मुद्दों पर बात होनी चाहिए...

विपक्ष ने कहा कि कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। दिल्ली में प्रदूषण भी हवा में जहर घोल रहा है और सरकार के पास कोई उपाय नहीं है। मोहल्ला क्लीनिकों में टेस्ट बंद हो गए हैं और दवाएं गायब हैं। मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों को चार महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। दिल्ली में दो महीने से राशन नहीं बांटा जा रहा है जबकि केंद्र सरकार ने 72 लाख से ज्यादा लोगों को राशन जारी किया है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन ध्वस्त हो गया है और डीटीसी बसें हर दिन आग पकड़ रही हैं। बुजुर्गों की पेंशन बंद हो गई है और वे बहुत निराश हैं। डीटीसी सहित अन्य सभी विभागों के कांन्ट्रैक्च्युअल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है। 

जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही दिल्ली सरकार

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि लोग विभिन्न मुद्दों को लेकर परेशान है। लेकिन दिल्ली सरकार जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती है। इसलिए वह विधानसभा सत्र बुलाने से भी भाग रही है। प्रतिनिधिमंडल में बिधूड़ी के अलावा विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओपी शर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल बाजपेयी, अभय वर्मा और अजय महावर शामिल थे।

यह भी पढ़ें:

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

तेलंगाना विधायकों के खरीद-फरोख्त केस की जांच करेगी सीबीआई, हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा मामला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

माइनिंग दिग्गज जनार्दन रेड्डी ने बनाई पार्टी, दो दशक पुराना BJP से रिश्ता तोड़ा, कर्नाटक चुनाव लड़ने का ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh