
18th Lok Sabha first session: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की स्पीच को लेकर बवाल मचा हुआ है। सदन से लेकर बार तक बीजेपी लगातार नेता विरोधी दल राहुल गांधी को टारगेट कर रही है। राहुल गांधी के भाषण में गलत तथ्य होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने लोकसभा में नोटिस भी दिया है। नोटिस के एक दिन बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सदन को गुमराह करने की कोशिश करने वाला कोई भी सदस्य आसानी से बच नहीं पाएगा, संसदीय नियम उनको पकड़ने में सक्षम।
दरअसल, राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान पीएम मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी पर काफी हमलावार रहे। सरकार की नीतियों की संसद में जमकर आलोचना करते हुए उसे जनविरोधी बताया। वह बीजेपी के हिंदुत्व को लेकर भी काफी हमलावर रहे। नेता विरोधी दल की स्पीच पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में उनके दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए नोटिस दिया है। इसमें गांधी के भाषण में कुछ अशुद्धियों के खिलाफ उनके नोटिस का संज्ञान लेने का आग्रह किया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.