''शहीद अग्निवीर की फेमली को अब तक 98 लाख मिला...'' राहुल गांधी को सेना का करारा जवाब

शहीद अग्निवीर अजय कुमार को मिले मुआवजे को लेकर उठाए गए सदन में विपक्ष के सवालों का सेना ने जवाब दिया है। उन्होंंने शहीद के परिजनों को कितनी सम्मान राशि दी गई यह भी बताया है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 4, 2024 4:06 AM IST / Updated: Jul 04 2024, 10:53 AM IST

नेशनल न्यूज। शहीद अग्निवीर अजय कुमार को मुआवजा न मिलने का मुद्दा तेजी से उठा है। राहुल गांधी ने भी संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर आरोप लगाया था कि में शहीद अग्निवीर अजय कुमार को मुआवजा मिलने की बात जो भाजपा ने कही थी वह झूठी थी।इसे लेकर सेना ने ट्वीट कर स्पष्टीकरण दिया है कि शहीद अग्निवीर अजय कुमार को मुआवजे की राशि मिल चुकी है। उन्हें करीब 98 लाख रुपये मिल चुके हैं। शहीद को मुआवजा देने की सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातें हर तरह से गलत और झूठी हैं। 

सोशल मीडिया के पोस्ट को सेना ने किया खारिज
भारतीय सेना ने कहा है कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे कुछ पोस्ट से पता चला है कि ऐसी बातें फैलाई जा रही हैं कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। जबक ऐसा नहीं है और शहीद के परिवार की हर संभव मदद और मुआवजा दिया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है।

Latest Videos

अब तक कुल 98.39 लाख रुपये का भुगतान
सेना ने बताया है कि अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी जो अग्निवार को जल्द भुगतान की जाएगी। सेना ने फिर अपनी बात दोहराते हुए जोर दिया कि शहीद नायक को मिलने वाली परिलब्धियां अग्निवीरों सहित दिवंगत सभी सैनिकों के निकटतम परिजनों को शीघ्रता से दी जाती है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका