नीट पेपर लीक मामले में झारखंड के हजारीबाग से दो शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों शिक्षकों से अब सीबीआई हर पहलु पर पूछताछ करेगी।
हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग से सीबीआई ने एक स्कूल के प्राचार्य और उप प्राचार्य को गिरफ्तार किया है। वहीं एक स्कूल के दो शिक्षकों से भी इस मामले में पूछताछ करने के लिए पटना बुलाया गया है। इस मामले की जांच के लिए हजारीबाग का ओएसिस स्कूल जांच केंद्र बन गया है।
रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी सीबीआई
झारखंड के हजारीबाग में स्थित एक स्कूल सीबीआई के लिए जांच केंद्र बन चुका है। यहां बारी बारी से शिक्षकों, प्राचार्य और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। ऐसे में हर किसी की निगाह हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पर है।
परीक्षा केंद्र से बाहर कैसे निकला पेपर
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई हर पहलु की बारीकि से जांच कर रही है। जिसमें यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि परीक्षा केंद्र से पेपर गिरोह तक कैसे पहुंचा है। इस मामले में ओएसिस स्कूल के तार पटना के देवघर में पकड़ाए साल्वर गैंग से भी जुड़े हैं। क्योंकि परीक्षा के एक दिन पहले पटना में साल्वर गैंग के ठिकाने से भी एक पेपर जला हुआ मिला था।
छात्रा ने दी थी परीक्षा
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच में पाया गया कि जो प्रश्न पत्र बरामद हुआ है। उस पर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र में एक छात्रा ने परीक्षा दी है। इस मामले में तीन दिन तक जांच के बाद सीबीआई की टीम ने ओएसिस स्कूल के प्राचार्य, नीट के सिटी को आर्डिनेटर एहसान उल हक और उप प्राचार्य व परीक्षा केंद्र अधीक्षक इम्तिहाज आलम को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें : हाथरस वाले बाबा की जानिये सच्चाई, यौन शोषण के लगे आरोप, नौकरी से भी निकाला
मीडिया वाले को भी किया गिरफ्तार
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग से एक मीडियाकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया था। क्योंकि वह घटना वाले दिन ओएसिस स्कूल के प्राचार्य से सम्पर्क में था। इसी के साथ जिन दो शिक्षकों को पूछताछ के लिए पटना बुलाया गया है उन्हें स्कूल में डिप्टी सेंटर सुपरिडेंट बनाया गया था। सीबीआई परीक्षा से एक दिन पहले हजारीबाग की विभिन्न होटलों में रूकने वाले लोगों के बारे में भी जांच कर रही है।
गोधरा और लातूर से भी जुड़े तार
नीट पेपर लीक मामले के तार न सिर्फ हजारीबाग बल्कि गोधरा और लातूर से भी जुड़े हैं। ऐसे में सीबीआई इस मामले में विभिन्न राज्यों में जा जाकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक और उप प्राचार्य इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही मनीष और आशुतोष को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : Hathras Hadsa: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे हादसे की जांच