
Pro-Tem Speaker: 18वीं लोकसभा के सबसे सीनियर सांसद के.सुरेश की बजाय बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। ओडिशा से बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब, सातवीं बार सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं। कांग्रेस ने भर्तृहरि महबात की नियुक्ति पर सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि इस लोकसभा में 8वीं बार सांसद चुनकर पहुंचे के.सुरेश और वीरेंद्र कुमार हैं। चूंकि, वीरेंद्र कुमार मंत्रिपरिषद में हैं तो कांग्रेस नेता के.सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था।