गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को बताया ठग, कहा- 11 लाख घरों की कमर तोड़कर बेच रहे मुफ्त बिजली का झूठ

Published : Jul 17, 2022, 07:33 AM IST
गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल को बताया ठग, कहा- 11 लाख घरों की कमर तोड़कर बेच रहे मुफ्त बिजली का झूठ

सार

भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुफ्त बिजली के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। दिल्ली के 11 लाख घरों की कमर तोड़कर वह मुफ्त बिजली का झूठ बेच रहे हैं।

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ठग कहा है। उन्होंने कहा है कि खुद को आम आदमी बताने वाले केजरीवाल दिल्ली के 11 लाख घरों की कमर तोड़कर मुफ्त बिजली का झूठ बेच रहे हैं।

गौतम गंभीर ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में बिजली कंपनियों की कमाई में कोई कमी नहीं आयी है। कंपनियां हर साल दिल्ली से 20 हजार करोड़ रुपए कमाती हैं। 20 हजार करोड़ में से 16 हजार करोड़ का भुगतान दिल्ली के 11 लाख परिवारों की कमर तोड़कर होता है। 

वे 10 रुपए प्रति यूनिट की दर से पैसे देते हैं। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है। बाकी 4 हजार करोड़ रुपए का भुगतान दिल्ली सरकार करती हैं। ये पैसा आम आदमी पार्टी अपने फंड से नहीं देती, दिल्ली के टैक्सपेयर देते हैं। पिछले 7 सालों में सब्सिडी के नाम पर दिल्ली सरकार ने गरीब जनता के 28 हजार करोड़ रुपए कंपनियों को दिए हैं।

 

 

विज्ञापन पर खर्च करते हैं हजारों करोड़ रुपए
गौतम गंभीर ने कहा कि बिजली मुफ्त है का झूठ फैलाने के लिए भी टैक्सपेयर के हजारों करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए जाते हैं। 2012 के मुकाबले 2022 तक दिल्ली सरकार के विज्ञापन बजट में 4200% की बढ़ोतरी हुई। सच यह है कि दिल्ली में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है। टैक्सपेयर को फायदा नहीं हुआ। सिर्फ एक ठग गरीबों के स्कूल, अस्पताल, फ्लाईओवर का पैसा कुर्सी के लिए लुटा रहा है। उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली की जनता, खासतौर पर उन 11 लाख घरों से पूछना चाहता हूं। क्या आप दिन रात इसलिए मेहनत करते हैं ताकि एक ठग कुर्सी पर बैठा रहे?

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव: जम्मू-कश्मीर के चलते घटी सांसदों के वोट की वैल्यू, इस राज्य के वोट की कीमत है सबसे अधिक

पीएम के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर केजरीवाल ने कहा था मुझे दी गाली
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम के खिलाफ गौतम गंभीर का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर केजरीवाल के जवाब के बाद आया है। नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुफ्त में सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली राजनीति की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि 'रेवड़ी कल्चर' देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं दिल्ली के गरीबों के बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रहा हूं। मुफ्त बिजली दे रहा हूं। इसके चलते मुझे गालियां दी जा रही हैं। कहा जा रहा है कि मैं रेवड़ियां बांट रहा हूं।

यह भी पढ़ें- उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, ऐलान होते ही पीएम मोदी ने बताई बड़ी बात

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lionel Messi ने देखा अनंत अंबानी का Vantara, 4 दिन के टूर में फुटबॉलर ने क्या-क्या किया...
डिजिटल धोखाधड़ी करने वालों पर बड़ा प्रहारः 7 राज्य से 10 गिरफ्तार, 50 करोड़ का खुलासा