UP के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव, पार्टी ने दिया टिकट

Published : Sep 04, 2023, 09:31 AM IST
Dr Dinesh Sharma

सार

भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के एक सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के एक सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव (Rajya Sabha by election) के लिए भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को टिकट दिया है। यह फैसला भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति ने लिया है।

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शर्मा को पार्टी का उम्मीदवार नामित किया गया है। इस सीट का टर्म नवंबर 2026 में पूरा होने वाला है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। 15 सितंबर को उपचुनाव होगा।

इससे पहले जुलाई में भाजपा ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीवेवसिंह जाला को उम्मीदवार बनाया था। पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को टिकट दिया गया था।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी
वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा