खालिस्तानी अलगाववादी ने की जहरीली बात, कश्मीरी मुसलमानों से कहा दिल्ली जाकर जी20 शिखर सम्मेलन में डालो बाधा

खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून (Gurpatwant Singh Pannun) ने कश्मीरी मुसलमानों से कहा है कि वे दिल्ली जाकर जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में बाधा डालें।

नई दिल्ली। खालिस्तानी अलगाववादी और SFJ (Sikhs for Justice) के फाउंडर गुरपतवंत सिंह पन्नून ने फिर से जहरीली बात की है। उसने ऑडियो मैसेज जारी कर कश्मीरी मुसलमानों को उकसाने की कोशिश की है। उनसे कहा है कि दिल्ली जाकर जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में बाधा डालो।

दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। पन्नून ने मुसलमानों से कहा कि वे शुक्रवार की नमाज के बाद प्रगति मैदान की ओर मार्च करें। इसी जगह शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। उसने इस बात की धमकी दी कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खालिस्तानी झंडा फहराया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि पन्नून के ऑडियो मैसेज से आईएसआई और उसके K2 (कश्मीर-खालिस्तान) एजेंडे के संबंध का पता चला है।

Latest Videos

दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे

बता दें कि खालिस्तानी अलगाववादी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे। इस मामले में पुलिस ने SFJ से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनपर भारत विरोधी नारे लिखने के मामले में केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि गुरुपतवंत सिंह पन्नून के आदेश पर नारे लिखे गए थे। पंजाबी बाग, शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और नांगलोई सहित कई मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए थे।

यह भी पढ़ें- G20 Summit: बुलेटप्रूफ लिमोजिन से लेकर चेहरा पहचानने वाले कैमरे तक जानें कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

जी 20 शिखर सम्मलेन के दौरान तैनात रहेंगे 1.3 लाख जवान

गौरतलब है कि दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी प्रकार की भारत विरोधी गतिविधी को रोकने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। 1.3 लाख जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। सीआरपीएफ और अन्य केंद्रीय बलों के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सेना के स्नाइपर्स और कमांडो भी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे। NSG के कमांडो विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे।

यह भी पढ़ें- G20 Summit से पहले बोले पीएम मोदी- भारत में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए जगह नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts