जी20 से कई पॉजिटिव इंपैक्ट आने वाले हैं, कुछ मेरे दिल के बेहद करीब: पीएम मोदी

Published : Sep 03, 2023, 08:15 PM ISTUpdated : Sep 03, 2023, 09:20 PM IST
PM Modi Greece Visit

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए सबका साथ-सबका विकास ही एकमात्र सिद्धांत हो सकता है। 2047 तक भारत एक ऐसा विकसित देश होगा जो भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता से मुक्त होगा।

PM Modi on G20 summit: भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन के पहले एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता में कई पॉजिटिव इंपैक्ट आने वाले हैं, कुछ मेरे दिल के करीब भी हैं। जीडीपी केंद्रित दुनिया का नजरिया और मानव केंद्रित नजरिया में बदल रहा है और इसके लिए भारत सबसे अहम रोल निभा रहा।

सबका साथ-सबका विकास होगा विश्व कल्याण का सिद्धांत

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व कल्याण के लिए सबका साथ-सबका विकास ही एकमात्र सिद्धांत हो सकता है। 2047 तक भारत एक ऐसा विकसित देश होगा जो भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता से मुक्त होगा। जी20 में हमारे शब्द और विजन को दुनिया न केवल आइडिया के रूप में देखगी भविष्य के रोडमैप भी तैयार करेगी।

अब एक बिलियन भूखे पेट का देश नहीं हमारा देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लंबे समय बाद अब एक बिलियन भूखे पेट लोगों का देश नहीं है बल्कि अब यह एक बिलियन एसपिरेशनल माइन्ड्स और दो बिलियन स्किल्ड हैंड्स वाला देश है। भारतीयों के पास विकास की नींव रखने का महत्वपूर्ण मौका है जोकि अगले एक हजार सालों तक याद रखा जाएगा। भारत आने वाले भविष्य में दुनिया की टॉप थ्री अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में जी20 इवेंट

बातचीत में पीएम ने पाकिस्तान और चीन की उन आपत्तियों को खारिज कर दिया जिसमें जी20 मीटिंग्स को कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में कराने को लेकर ऐतराज जताया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि जी20 को देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित करना एक सामान्य बात है।

बातचीत से ही कोई हल निकल सकता

यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि डॉयलाग और डिप्लोमेसी ही किसी भी विवाद को हल करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। यूक्रेन-रूस को भी शांति बहाली के लिए बातचीत को आधार बनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

G20 Summit: यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन और पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के पहले करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग