
Rajeev Chandrasekhar slams Congress: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वन नेशन-वन इलेक्शन पैनल को ज्वाइन करने से अधीर रंजन चौधरी के इनकार को जनविरोधी बताया है। चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस देश का विकास नहीं देखना चाहती है। एक साथ चुनाव होने से अरबों रुपयों की बचत होगी जोकि गरीब कल्याण में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन गांधी परिवार और कांग्रेस ऐसा नहीं चाहते।
वन नेशन-वन इलेक्शन एक पॉवरफुल आइडिया
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन एक पॉवरफुल आइडिया है और इसका समय अब आ गया है। इससे इलेक्शन में खर्च होने वाले सैकड़ों हजारों करोड़ रुपयों की बचत होगी जो हर साल खर्च होता है। इससे चुनाव का एक समय तय हो सकेगा। यह आम लोगों के हित के लिए भी काफी अच्छा है। लेकिन अगर एक साथ चुनाव कराने का आइडिया लागू नहीं होता तो यह सबके लिए नुकसानदायक है। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन का फार्मूला कांग्रेस जैसी पार्टियों के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि वह नहीं चाहती है कि गरीबों के कल्याण और समृद्ध भारत में उसकी कोई रूचि नहीं है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अधीर रंजन चौधरी को कमेटी से बाहर रहने को कहा होगा।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस देश के लोकतंत्र को बदनाम करने में जुटी हुई है। उसके नेता देश भर में यात्रा कर रहे हैं। लोकतंत्र को बदनाम कर रहे, ज्यूडिशियरी के बारे में नेगेटिव बातें कर रहें, मीडिया-इकोनॉमी को कोस रहे हैं। कांग्रेस लोगों को ध्यान भटकाने में लगी है, झूठ बोल रही है, वह हर वह काम कर रही जिससे देश की बदनामी हो। जबकि प्रधानमंत्री मोदी देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन पैनल को अधीर रंजन चौधरी ने छोड़ा
केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन इलेक्शन पैनल में अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी सहित सात सदस्यों और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अध्यक्ष नामित किया था। लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पैनल ज्वाइन नहीं करने का ऐलान कर दिया। पढ़िए पूरी स्टोरी…