
One Nation One Election: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश हित में लिया जा रहा फैसला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लंबे समय से "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की मांग कर रही है। पीएम मोदी ने भी इस मांग का समर्थन किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक 8 सदस्यीय पैनल का गठन किया है। कमेटी यह पता लगाएगी कि क्या देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।
एकसाथ चुनाव कराने में सबका लाभ
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने में क्या समस्या है? यदि एक साथ चुनाव होते हैं तो इससे समय, धन की बचत होगी और सरकार बचाए गए समय का उपयोग गरीबों के लिए, देश के विकास के लिए कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस कमेटी में विपक्ष के सभी सदस्य हैं ताकि वह अपनी राय दे सकें। लेकिन विपक्ष केवल आरोप लगाने लगा रहता है।
अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी में शामिल होने से किया इनकार
उधर, रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनें वन नेशन-वन इलेक्शन कमेटी में अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आजाद सहित 8 लोगों को शामिल किया गया था। लेकिन अधीर रंजन चौधरी ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को समिति से बाहर रखा गया है और उनके स्थान पर उन्होंने पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को लिया है। यह संसदीय लोकतंत्र की प्रणाली का जानबूझकर किया गया अपमान है। पूरी खबर पढ़िए...
राजीव चंद्रशेखर ने अधीर रंजन चौधरी पर लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वन नेशन-वन इलेक्शन पैनल को ज्वाइन करने से अधीर रंजन चौधरी के इनकार को जनविरोधी बताया है। चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस देश का विकास नहीं देखना चाहती है। एक साथ चुनाव होने से अरबों रुपयों की बचत होगी जोकि गरीब कल्याण में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन गांधी परिवार और कांग्रेस ऐसा नहीं चाहते। पूरी खबर पढ़िए…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.