
नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इसी बीच मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान के नेता मौजूद रहे। भाजपा दफ्तर में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।
उधर, कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में महापंचायतें की जा रही हैं। मंगलवार को हरियाणा के रोहतक के सांपला में किसान महापंचायत हुई। इस दौरान किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान और खेती को बचाने के लिए कृषि से जुड़े 18 विभागों को एक जगह जोड़ना जरूरी है। इसी से किसानों का भला होगा।
इंसान ही नहीं कुत्ते-बंदर भी भूखें मरेंगे- टिकैत
टिकैत ने कहा, कृषि कानूनों से किसानों का भला नहीं होगा। आने वाले समय में भूख के हिसाब से फसल की कीमत तय होगी। ये कृषि कानून लागू हुए तो नया ट्रेंड भूख पर व्यापार का होगा। इंसान ही नहीं, कुत्ते-बंदर भी भूखे मरेंगे। इसलिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है।
आंदोलन के चलते दो ट्रेनें रद्द, 6 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द
किसान आंदोलन के चलते पंजाब में रेल यातायात प्रभावित है। यहां रेलवे ने किसान आंदोलन के चलते दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है। उत्तर रेलवे ने यह जानकारी दी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
15-02-2021 : 05211 दरभंगा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
17-02-2021: 05212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा ट्रेन नंबर 02715 , 02716, 08237, 08238, 09613, 09612 आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.