प. बंगाल : जेपी नड्डा ने किसान के घर खाया खाना, कहा- ममता जी अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) शनिवार को पश्चिम बंगाल के एक दिन के दौरे पर बर्धमान पहुंचे। वहां उन्होंने श्रीराधा गोविंद मंदिर में पूजा की। उन्होंने बंगाल में एक मुट्ठी चावल अभियान की भी शुरुआत की। इस मुहिम के तहत भाजपा का राज्य के 73 लाख किसानों से जुड़ने का उद्देश्य है। नड्डा लगातार दूसरे महीने पश्चिम बंगाल प्रवाास पर हैं।  

नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) शनिवार को पश्चिम बंगाल के एक दिन के दौरे पर बर्धमान पहुंचे। वहां उन्होंने श्रीराधा गोविंद मंदिर में पूजा की। उन्होंने बंगाल में एक मुट्ठी चावल अभियान की भी शुरुआत की। इस मुहिम के तहत भाजपा का राज्य के 73 लाख किसानों से जुड़ने का उद्देश्य है। नड्डा लगातार दूसरे महीने पश्चिम बंगाल प्रवाास पर हैं। पिछले महीने बंगाल यात्रा के दौरान उनके काफिले पर हमला हुआ था। उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल गए थे।

जेपी नड्डा, दिलीप घोष ने किसान के घर खाया खाना

Latest Videos

बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्ब बर्धमान जिले के जगदानंदपुर में एक किसान के घर भोजन किया।

 

जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया, जताई खुशी

पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान जेपी नड्डा ने बर्धमान में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मुझे आज यहां आकर अत्यंत खुशी हो रही है, जहां स्वामी विवेकानंद का लालन-पालन हुआ। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने यहां देश को नई दृष्टि दी। श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने एक देश-एक विधान के लिए अपनी जान दे दी। नड्डा यहां उस मंदिर में भी गए, जहां चैतन्य महाप्रभु ने दीक्षा ली थी।

बर्धमान जनसभा में  नड्डा के भाषण की प्रमुख बातें

 

यह भी पढ़ें: 200 रु. का मुर्गा 20 रु. में मिल रहा, व्यापारियों ने क्यों कहा- अभी तो ठीक है कुछ दिन में फ्री में बांटेंगे

हजारों गांवों से इकट्ठा किए जाएंगे चावल 

पार्टी के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उनके पार्टी अध्यक्ष के मुहिम शुरू करने के बाद, उनके कार्यकर्ता राज्य के 48 हजार गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल इकट्ठा करेंगे और उन्हें नए कानूनों के बारे में बताएंगे। 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस पर कहा- भारत एक नहीं, बल्कि दो वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts