बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

नड्डा, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। राज्यसभा बुलेटिन में राज्यसभा की सीट खाली होने की सूचना दी गई है।

 

JP Nadda resigned as Rajya sabha MP: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी है। जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। नड्डा, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे। राज्यसभा बुलेटिन में राज्यसभा की सीट खाली होने की सूचना दी गई है। दरअसल, हाल ही में हुए राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव में बीजेपी ने जेपी नड्डा को गुजरात से प्रत्याशी बनाया था। वह गुजरात से भी जीतकर उच्च सदन में पहुंच गए हैं। 20 फरवरी को गुजरात से वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। ऐसे में हिमाचल की सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से 2012 से राज्यसभा सांसद रहे हैं। हालांकि, इस बार उनको बीजेपी ने गुजरात से भेजा है।

हिमाचल में एकमात्र सीट पर बीजेपी की जीत

Latest Videos

हिमाचल में राज्यसभा की सिर्फ एक सीट थी और कांग्रेस का जीत निश्चित था। हालांकि, हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट को बीजेपी ने जीत ली है। यहां कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन में मुकाबला था। बीजेपी के पास 25 विधायक थे और कांग्रेस के छह विधायकों व तीन निर्दलीयों ने क्रास वोटिंग कर हर्ष महाजन को वोट किया। इसके बाद दोनों प्रत्याशी 34-34 वोट पाकर बराबर हो गए। फिर पर्ची निकालकर फैसला हुआ। पर्ची में अभिषेक मनु सिंघवी का नाम निकला और हर्ष महाजन को इस तरह विजयी घोषित कर दिया गया। दरअसल, राज्यसभा चुनाव में बराबरी पर वोट होने पर पर्ची निकाली जाती है और जिसका नाम पर्ची में निकलता है उसे हारा हुआ माना जाता है।

जेपी नड्डा के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बीजेपी ने दो दिन पहले ही 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। छह मार्च को दूसरी लिस्ट आने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें:

भारत के पहले स्वदेशी फास्ट ब्रीडर रिएक्टर प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने देखा, रिएक्टर वॉल्ट और कंट्रोल रूम में ली जानकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने