अशोक गहलोत ने महिलाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया, कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए: संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत में रेप केस के मामले में राजस्थान सबसे टॉपर है। यहां 2021 में रेप के 6340 केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब इस पर अशोक गहलोत से सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद असंवेदनशील जवाब दिया। यह बहुत ही खराब स्थिति है। गहलोत के राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बेहद खराब है। 

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ते रेप केसेस को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बयान पर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि अशोक गहलोत ने महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया है। महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री का बयान निंदनीय है और बीजेपी इस बयान की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी डेटा के अनुसार राजस्थान में जहां कांग्रेस सरकार है वहां रेप के मामले सबसे अधिक हैं। 

महिलाओं को लेकर असंवेदनशील हैं गहलोत

Latest Videos

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत में रेप केस के मामले में राजस्थान सबसे टॉपर है। यहां 2021 में रेप के 6340 केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब इस पर अशोक गहलोत से सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद असंवेदनशील जवाब दिया। यह बहुत ही खराब स्थिति है। गहलोत के राज्य में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बेहद खराब है। 

 

क्या कहा था अशोक गहलोत ने?

दरअसल, एनसीआरबी के आंकड़ों में रेप के मामलों में राजस्थान टॉप पर होने से अशोक गहलोत ने कहा कि यह आंकड़ें राज्य में अनिवार्य एफआईआर की वजह से है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 56 प्रतिशत मामले सामने आए हैं उसमें अधिकतर असत्य हैं। झूठे मामले दर्ज करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गहलोत ने कहा कि रेप की घटनाओं को कौन अंजाम देता है। क्या कोई विदेश से आकर ऐसा करता है। अधिकतर मामलों में महिला के रिश्तेदार, परिचित या कोई करीबी ही करता है। 56 प्रतिशत मामले तो झूठे निकलते हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट में रेप के मामलों में वृद्धि इसलिए भी हुई है क्योंकि राजस्थान में शत प्रतिशत एफआईआर का आदेश दिया गया है। पुलिस में एफआईआर दर्ज कराना और अपराध में वृद्धि दो अलग-अलग स्थितियां हैं। एफआईआर कोई भी करा सकता है लेकिन वह सही है या गलत यह तो विवेचना के बाद तय होती है। एफआईआर तो सबका अधिकार है। कांग्रेस शासित राज्य में सबकी रिपोर्ट दर्ज होती है न कि किसी किसी की। इसके आधार पर राजस्थान को बदनाम करने का अधिकार किसी को नहीं है।

यह भी पढ़ें:

गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की बढ़ी मुश्किलें, बीजेपी ने दर्ज कराया डिफेमेशन केस

ED ने अभिषेक बनर्जी और उनकी भाभी को भेजा समन, ममता बनर्जी ने भतीजे पर कार्रवाई की जताई थी आशंका

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी