
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा यूएन में भारत की छवि खराब करने में मदद करने का आरोप लगाया। साथ ही भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस से माफी मांगने के लिए कहा।
दरअसल, यूएन में अपनी स्पीच के दौरान इमरान खान ने शुक्रवार को भारत विरोधी स्पीच में कांग्रेस के बयान का जिक्र किया था। संघ पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा था कि कांग्रेस के गृह मंत्री ने बयान दिया था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकियों को ट्रेनिग दी जाती है।
मनमोहन सरकार में गृहमंत्री थे शिंदे
संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में इमरान के बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुशील कुमार शिंदे से माफी मांगने के लिए कहा। दरअसल, शिंदे मनमोहन सरकार में गृहमंत्री रहे हैं।
पात्रा ने कहा, मैं इमरान खान का बयान सुनकर काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गृहमंत्री ने भारत में आतंकियों के कैंप के बारे में बात कही थी। हम सब जानते हैं कि वे गृहमंत्री कौन थे। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार शिंदे को माफी मांगनी चाहिए, हिंदुओं, आरएसएस औऱ भाजपा के खिलाफ गलत बयान देने के लिए, जो उन्होंने 2013 में जयपुर में दिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.