बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने मणिपुर गए डेलीगेशन पर बोला हमला: हत्यारे और क्रिमिनल ही I.N.D.I.A गठबंधन का असली चेहरा

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने कहा कि मणिपुर पहुंचे डेलीगेशन में 50 प्रतिशत सांसदों पर क्रिमिनल केस हैं। यह I.N.D.I.A के असली चेहरे को दर्शाता है।

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा के प्रभावित लोगों से मिलने के लिए I.N.D.I.A के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर गया था। बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों पर बड़ा आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने कहा कि मणिपुर पहुंचे डेलीगेशन में 50 प्रतिशत सांसदों पर क्रिमिनल केस हैं। यह I.N.D.I.A के असली चेहरे को दर्शाता है।

बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने ट्वीट कर लगाया आरोप

Latest Videos

भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर गए I.N.D.I.A गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों में पचास प्रतिशत सांसदों पर क्रिमिनल केस दर्ज है। लगभग दस सांसदों पर हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, अवैध हथियार आदि के केस दर्ज हैं। बीजेपी के फ्रंटल संगठन ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी, सुष्मिता देव, कनिमोझी, एए रहीम, मनोज कुमार झा, पीपी मोहम्मद फैजल, एनके प्रेमचंद्रन, सुशील गुप्ता, अरविंद सावंत, थिरु थोल थिरुमावलवन पर क्रिमिनल केस दर्ज है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल आपराधिक मामलों वाले सांसदों से I.N.D.I.A का असली चेहरा सबके सामने है।

राज्यपाल से मिला विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल

मणिपुर की दो दिन की यात्रा के दौरान विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने कुकी और मैतेई क्षेत्रों का दौरा किया। इसके साथ ही वे कई राहत शिविरों में भी गए। प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि दो दिन की यात्रा के दौरान हिंसा प्रभावित राज्य में क्या देखा और समझा। विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम, के सुरेश, टीएमसी से सुष्मिता देव, आप से सुशील गुप्ता, शिवसेना (यूबीटी) से अरविंद सावंत, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह व अनिल प्रसाद हेगड़े, सीपीआई से संदोश कुमार, सीपीआईएम से एए रहीम, आरजेडी से मनोज कुमार झा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेएमएम से महुआ माजी, एनसीपी से पीपी मोहम्मद फैजल, आईयूएमएल से ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन, वीसीके से डी रविकुमार व थिरु थोल थिरुमावलवन और आरएलडी से जयंत चौधरी शामिल थे। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar