मीडिया को लेकर विपक्षी गठबंधन के फैसले पर बोले अनिल एंटनी- कांग्रेस को इमरजेंसी जैसे दिनों में काम करना पसंद

विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने तय किया है कि वे ऐसे एंकरों के शो में अपने प्रतिनिधी नहीं भेजेंगे जिनके विचार उनसे मेल नहीं खाते हैं। इसपर भाजपा प्रवक्ता अनिल के एंटनी ने कहा कि कांग्रेस को इमरजेंसी जैसे दिनों में काम करना पसंद है।

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार शाम को हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि ऐसे एंकरों के नाम तय किए जाएंगे जिनके शो में गठबंधन का कोई भी दल अपने प्रतिनिधी नहीं भेजेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल के एंटनी ने इस फैसले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को इमरजेंसी जैसे दिनों में काम करना पसंद है। 

Latest Videos

अनिल एंटनी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस और INDI गठबंधन जो फ्री स्पीच के लिए खड़े होने का दावा करते हैं उन्होंने ऐसे एंंकरों का बाइकॉट करने का फैसला किया है जो उनके विचारों से मेल नहीं खाते हैं। लेकिन ऐसे BBC का समर्थन करेंगे जो हमारे समाज को अस्तित्वहीन मुद्दों के आधार पर विभाजित करने का प्रयास करेगा।"

अनिल एंटनी कहा, "कांग्रेस आदर्श रूप से आपातकाल के दिनों जैसी दुनिया चाहेगी जब झुकने के लिए कहने पर मीडिया रेंगने लगती थी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ है पार्टी की सनक और पसंद के आधार पर बोलने की स्वतंत्रता। बाकी को रद्द कर दिया जाएगा। पाखंड अपने चरम पर है।"

 

 

भोपाल में होगी विपक्षी गठबंधन की पहली सभा

इससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि समन्वय समिति की पहली बैठक में 12 सदस्य दलों ने भाग लिया। समिति ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सभाएं करने का निर्णय लिया है। पहली सभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। हम भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे।

यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A bloc Meeting: ममता बनर्जी का विरोध दरकिनार, जानें कहां गठबंधन की पहली रैली

पार्टियां जाति जनगणना का मुद्दा उठाने पर सहमत हुईं। समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में INDIA की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी।

यह भी पढ़ें- केंद्र ने जारी किया संसद के विशेष सत्र का एजेंडा, यह 4 विधेयक होंगे पेश- इस मुद्दे पर होगी चर्चा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna