केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्किल इंडिया डिजिटल का उद्देश्य उद्यमिता और रोजगार पैदा करना है। उन्होंने दिल्ली में हुए जी20 समिट के दौरान डीपीआई को वैश्विक मान्यता पर भी अपने विचार रखे।
Rajeev Chandrasekhar. केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि स्किल इंडिया डिजिटल का उद्देश्य उद्यमिता और रोजगार पैदा करना है। उन्होंने दिल्ली में हुए जी20 समिट के दौरान डीपीआई को वैश्विक मान्यता पर भी अपने विचार रखे। बुधवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान देश के डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी डीपीआई को मान्यता मिलने के बाद अब देश के युवाओं के लिए डिजिटल स्किलिंग में डीपीआई का निर्माण किया रहा है।
स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म का लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नई दिल्ली में ‘स्किल इंडिया डिजिटल’ नामक डिजिटल प्लेटफार्म का लोकार्पण किया है और इसी अवसर पर उन्होंने कहा कि यह देश के युवाओं को रोजगार देने और उद्यमिता का नया अवसर बनेगा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्किल इंडिया डिजिटल लांच किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ‘स्किल इंडिया डिजिटल’ नामक इस डीपीआई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के दो सबसे अहम घटकों-स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया का परस्पर मेल बताया।
कोरोना के बाद डिजिटल स्किल की जरूरत
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह डीपीआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के दो सबसे अहम घटकों-स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया का परस्पर मेल है। कोविड के बाद की इस दुनिया में डिजिटल स्किलिंग के महत्व को लेकर जबरदस्त जागरूकता आई है। राजीव चंद्रशेखर केंद्र सरकार में इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि इस डीपीआई का मकसद उद्यमिता और नौकरियों दोनों के लिए कौशल विकसित करना है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: बीजेपी हेडक्वार्टर में मोदी-मोदी की गूंज, फूलों की बारिश से हुआ ग्रैंड वेलकम