स्वाति मालीवाल की पिटाई: भाजपा ने किया सवाल, विभव के पास कौन से रहस्य हैं कि चुप हैं केजरीवाल

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में पूछा है कि विभव कुमार के पास ऐसे कौन से रहस्य हैं कि अरविंद केजरीवाल चुप हैं।

 

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विभव कुमार के पास ऐसे कौन से रहस्य हैं कि केजरीवाल चुप हैं।

शहजाद पूनावाला ने कहा, "पिछले 10-11 दिन से आपने देखा होगा कि पूरे देश में आधुनिक काल के द्रौपदी के चीरहरण की बात निकलकर सामने आई। यह चीरहरण अरविंद केजरीवाल के निवास में हुआ, जिसको शीश महल नहीं अब शोषण महल कहा जाता है। 11 दिन से अपनी ही राज्यसभा सांसद का चीरहरण कर जिस प्रकार से उन्होंने शांति बनाए रखी है। जो पार्टी दावा करती थी कि निर्भया आंदोलन की कोख से जन्म लिया है। आज वो ऐसे व्यक्ति विभव कुमार के साथ खड़ी है, जिसपर संगीन आरोप लगे हैं। उन्होंने अपनी ही महिला राज्यसभा सांसद के साथ दुराचार और अत्याचार किया। इसकी पुष्टि स्वयं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने की है।"

Latest Videos

पूनावाला ने पूछा- चुप क्यों हैं पूनावाला?

पूनावाला ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी से सवाल है कि ऐसे कौन से रहस्य विभव कुमार के पास हैं, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल तो चुप हैं ही, पूरा इंडी अलायंस इसपर एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे तो आमतौर पर प्रियंका गांधी लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे देती हैं। राहुल गांधी महिला उत्पीड़न के मामलों पर अनेकों जगह पहुंच जाते हैं। उनकी ये जो महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जो चिंता है वो तब क्यों समाप्त हो जाती है जब स्वाति मालीवाल का किस्सा सामने आता है।"

उन्होंने कहा, "इंडी अलायंस के नेताओं ने तो इसको अंदरूनी मामला और छोटी-मोटी घटना कहा है। अखिलेश यादव ने ये एक प्रेस वार्ता में कहा था, जब वे मल्लिकार्जुन खरगे के साथ थे। कांग्रेस पार्टी का तो समझ आता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार से महिलाओं का उत्पीड़न किया है आपलोगों के बीच ही दीपा दूबे की घटना हुई है। अब तो स्वयं कांग्रेस पार्टी की एक-एक महिला कार्यकर्ता चाहे दिल्ली में राधिका खेड़ा हो या दीपा दूबे हो। वो भी बताती हैं कि कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में उनके साथ क्या-क्या हो सकता है। क्या कांग्रेस पार्टी स्वाति मालीवाल मुद्दे पर इसलिए चुप है कि उसे दीपा दूबे, राधिका खेड़ा या ऐसे अन्य मुद्दों पर जवाब नहीं देना है।"

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल केस: बिभव कुमार को चार दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी, तीस हजारी कोर्ट ने 28 मई तक की दी कस्टडी

13 मई को अरविंद केजरीवाल के घर में हुई थी स्वाति मालीवाल से मारपीट

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई की सुबह अरविंद केजरीवाल के घर में उनके साथ मारपीट की गई। अरविंद कुमार के पीए विभव कुमार ने उन्हें बेरहमी से पीटा। वह केजरीवाल से मिलने पहुंचीं थी। इस मामले में स्वाति की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। विभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आप ने आरोप लगाया है कि स्वाति भाजपा की एजेंट हैं। आप का दावा है कि स्वाति के साथ सीएम आवास में मारपीट नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद किया, एक इंटरव्यू में कहीं ये बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts