लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद किया, एक इंटरव्यू में कहीं ये बातें

लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के योगदान को भी याद किया। राजनीतिक मतभेद के बाद भी उन्होंने शीला दीक्षित के कार्यों की सराहना की।  

Yatish Srivastava | Published : May 24, 2024 11:17 AM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव चल रहा है और पीएम मोदी रोजाना ही देश भर में दौरे कर रहे हैं। चुनावी रैलियों के साथ ही पीएम मोदी चैनलों को इंटरव्यू देने के लिए भी समय निकाल ले रहे हैं। पीएम मोदी के टीवी चैनल रिपब्लिक भारत पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के योगदान को याद किया।राजनीतिक मतभेद के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत राजनेता की प्रशंसा की। 

पीएम ने कहा- शीला दीक्षित का बेहद सम्मान
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने खास इंटरव्यू में राजनीतिक मतभेदों के बाद भी दिवंगत नेता को लेकर काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैंने शीला दीक्षित को काफी निकट से देखा है। मैं व्यक्तिगत रूप से शीला जी का सम्मान करने वाला व्यक्ति हूं। वह कांग्रेस की काफी वरिष्ठ नेता रह चुकी हैं। दिल्ली के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है। पर्सनली भी वह बहुत अच्छी इंसान थीं।

पढ़ें इंडी गठबंधन में हैं कैंसर से भी बुरी तीन बीमारियां, पूरा देश हो सकता है तबाह: नरेंद्र मोदी

उन्हें बहुत बदनाम किया है आखिरी दिनों में
चुनावी समर के बीच अचानक शीला दीक्षित की तारीफ करने वाला वीडियो कांग्रेस पर एक ओर पीएम का नया दांव है। उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित को कितना बदनाम किया गया है। उनपर जीवन के आखिरी दिनों में जो आरोप लगे हैं। वह कष्टदायक हैं। 

2009 में सरकारी विज्ञापन के लिए सरकार की ओर से दिए गए रुपयों के गलत इस्तेमाल करने का आरोप शीला दीक्षित पर लगा था। 

 

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।