
उदयपुर. भाजपा के स्टार प्रचारक निभास सरकार ने गुरुवार दोपहर को नादिया जिले के रानाघाट में आत्महत्या कर ली। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ट्विटर पर रानाघाट में हनुमान बनकर पार्टी का प्रचार कर रहे निभास का फोटो शेयर किया था, जिसके बाद वे काफी चर्चित हो गए थे। निभास सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और जात्रा आर्टिस्ट भी थे।
जहर खाकर दी जान
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को निभास घर पर बाथरूम गए थे, इसके कुछ मिनट बाद वो हाथ में एक शीशी लेकर निकले और अपने भाई प्रलब से कहा कि मैने जहर खा लिया है। क्योंकि में अपने जीवन से दुखी हो गया हूं। निभास के जहर खाने के बाद उन्हें कृष्णानगर स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होने दम तोड़ दिया। घोष की माने तो निभास के जान देने का कारण पारिवारिक समस्या है। निभास के बेटे उदयपुर में डॉक्टर हैं।
'मौत का एनआरसी से संबंध नहीं'
निभास सरकार पश्चिम बंगाल के रानाघाट के रहने वाले थे और फिलहाल अपने परिवार के साथ राजस्थान के उदयपुर शिफ्ट हो गए थे। निभास की मौत के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि उन्होंने एनआरसी के मामले पर सुसाइड किया है। लेकिन उनके भाई प्रलब ने इस बात को अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।
रानाघाट के मौजूदा सांसद के लिए किया था प्रचार
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुए निभास सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान रानाघाट से भाजपा के मौजूदा सांसद जगन्नाथ सरकार के लिए चुनाव प्रचार किया था। वहीं निभास की मौत पर जगन्नाथ सरकार ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें बड़ा भाजपा समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे, निभास ने मेरे लिए भगवान हनुमान बनकर चुनाव प्रचार किया था। यह सिर्फ एक अफवाह है कि उन्होंने एनआरसी मामले में सुसाइड किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.