जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूंछ जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया। भाजपा ने इसे वोट पाने के लिए किया गया ढोंग बताया है।
पूंछ। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (People's Democratic Party) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने पूंछ जिले की अपनी यात्रा के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। बीजेपी ने इसे वोट पाने के लिए की गई चालबाजी बताया है।
पूंछ जिले की दो दिन की यात्रा के दौरान महबूबा मुफ्ती नवग्रह मंदिर पहुंचीं थीं। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया। महबूबा मुफ्ती ने मंदिर परिसर में स्थित बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए।
बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रहा महबूबा का मंदिर जाना
महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रहा है। भाजपा ने इसे वोट पाने के लिए की गई चालबाजी बताया है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा, "2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था। उनकी पार्टी ने तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियां बनाने के लिए श्राइन बोर्ड को जमीन के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी।"
नाटक है महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना
रणबीर सिंह पठानिया ने कहा, "महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना महज नाटक है, इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है। अगर राजनीतिक चालबाजियों से बदलाव आता तो आज जम्मू-कश्मीर में दूध और शहद की नदियां बहतीं। वह वोट पाने के लिए सिर्फ ढोंग कर रहीं है। उन्होंने तो अमरनाथ यात्रा का विरोध तक किया था।"
महबूबा मुफ्ती के मंदिर जाने और पूजा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इसपर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट बनीं सुरेखा यादव, PM मोदी ने तारीफ में कहीं ये बातें