महबूबा मुफ्ती ने की नवग्रह मंदिर में पूजा, बीजेपी नेता ने कहा- वोट पाने के लिए कर रहीं चालबाजी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पूंछ जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया। भाजपा ने इसे वोट पाने के लिए किया गया ढोंग बताया है।

पूंछ। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (People's Democratic Party) की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने पूंछ जिले की अपनी यात्रा के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना की। बीजेपी ने इसे वोट पाने के लिए की गई चालबाजी बताया है।

पूंछ जिले की दो दिन की यात्रा के दौरान महबूबा मुफ्ती नवग्रह मंदिर पहुंचीं थीं। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक भी किया। महबूबा मुफ्ती ने मंदिर परिसर में स्थित बनी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए।

Latest Videos

 

 

बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रहा महबूबा का मंदिर जाना

महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं को रास नहीं आ रहा है। भाजपा ने इसे वोट पाने के लिए की गई चालबाजी बताया है। जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रवक्ता रणबीर सिंह पठानिया ने कहा, "2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था। उनकी पार्टी ने तीर्थयात्रियों के लिए झोपड़ियां बनाने के लिए श्राइन बोर्ड को जमीन के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी।"

नाटक है महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना
रणबीर सिंह पठानिया ने कहा, "महबूबा मुफ्ती का मंदिर जाना महज नाटक है, इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है। अगर राजनीतिक चालबाजियों से बदलाव आता तो आज जम्मू-कश्मीर में दूध और शहद की नदियां बहतीं। वह वोट पाने के लिए सिर्फ ढोंग कर रहीं है। उन्होंने तो अमरनाथ यात्रा का विरोध तक किया था।"

यह भी पढ़ें- शिवसेना मामले में सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी, "बेखबर नहीं हो सकते राज्यपाल, सरकार गिराने के लिए नहीं करना चाहिए काम"

महबूबा मुफ्ती के मंदिर जाने और पूजा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और इसपर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली महिला लोको पायलट बनीं सुरेखा यादव, PM मोदी ने तारीफ में कहीं ये बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News