मोदी पर बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी का देशभर में विरोध-दुनिया को गुमराह कर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत के PM नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर देश में जबर्दस्त गुस्से का माहौल है। भाजपा ने बिलावल भुट्टो की व्यक्तिगत टिप्पणियों को ‘बेहद शर्मनाक और अपमानजनक’ करार दिया है। भाजपा ने शनिवार(17 दिसंबर) को भुट्टो के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

नई दिल्ली(New Delh). पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो(Pakistani Foreign Minister Bilawal Bhutto) की भारत के PM नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर देश में जबर्दस्त गुस्से का माहौल है। भाजपा ने बिलावल भुट्टो की व्यक्तिगत टिप्पणियों को ‘बेहद शर्मनाक और अपमानजनक’ करार दिया है। भाजपा और उसके सहयोगी संगठनों ने शनिवार(17 दिसंबर) को भुट्टो के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी बात...

pic.twitter.com/aOVsYQq8vt

Latest Videos


1. भाजपा ने कहा, "बिलावल भुट्टो की टिप्पणी अत्यधिक अपमानजनक, मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली और कायरता से भरी है। यह सिर्फ सत्ता में बने रहने और (पाकिस्तान) सरकार को बचाने के लिए दी गई है।"

2. भाजपा ने जिक्र किया कि यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान मोदी ने पड़ोसी देशों(पाकिस्तान भी शामिल) के नागरिकों को भी रेस्क्यू किया था। भुट्टो ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बेहद निंदनीय है। यह किसी राजनेता की सच्ची भावना को नहीं दर्शाती है और सार्वजनिक जीवन में शालीनता की सीमा को भी पार करती है।

3. भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या उनके पास प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में टिप्पणी करने का कद भी है, जो एक सच्चे राजनेता और अत्यधिक सम्मानित ग्लोबल लीडर हैं।

4. भाजपा ने कहा कि पाकिस्तानी नेता की टिप्पणियों का उद्देश्य दुनिया को गुमराह करना और अपने देश की गिरती अर्थव्यवस्था और अराजकता से दुनिया का ध्यान हटाना है। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना में बढ़ते मतभेद, इसके बिगड़ती ग्लोबल रिलेशसंस और एक फैक्ट यह भी है कि यह आतंकवादियों के लिए एक प्रमुख अभयारण्य(sanctuary for terrorists) बन गया है।

5. भाजपा के एक बयान के मुताबिक, पार्टी ने 17 दिसंबर को देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। जगह-जगह पाकिस्तान और उसके विदेश मंत्री का पुतला जलाने का कार्यक्रम बनाया गया।

6. भाजपा ने कहा- मोदी के खिलाफ भुट्टो का बयान अत्यधिक निंदनीय और पूरी तरह से अनावश्यक है। इस निम्नस्तरीय बयान ने विश्व स्तर पर पाकिस्तान की छवि को और गिरा दिया है।

7. भाजपा ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री से इससे ज्यादा और क्या उम्मीद की जा सकती है, जो उनकी सरकार की हताशा और मानसिक दिवालियापन की झलक दिखाते हैं।

8. बयान में कहा गया है कि एक तरफ मोदी के नेतृत्व में भारत ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है और दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जिसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उपहास और अपमान का सामना करना पड़ा है।

9. भाजपा ने कहा कि जहां भारत की विदेश नीति की विश्व स्तर पर सराहना हो रही है, वहीं पाकिस्तान को छोटे देशों से भी खराब प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। 

10. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने टिप्पणियों को नापाक और शर्मनाक कहा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि शायद वे (पाकिस्तान) अभी भी 1971 के दर्द को महसूस करते हैं। उस दिन 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। उनके दादा जुल्फिकार अली भुट्टो, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति, तब खूब रोए थे। ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद को पालने, ढालने और उसकी रक्षा करने के लिए किया गया है। उनकी नापाक मंशा दुनिया के सामने आ गई है।

11. इससे पहले शुक्रवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने  नई दिल्ली में पाकिस्तान के दूतावास(embassy) के पास भुट्टों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

12. दरअसल, बिलावल के इस बयान से पहले संयुक्त राष्ट्र में एक ब्रीफिंग के दौरान उनके भारतीय समकक्ष यानी भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान पर ओसामा बिन लादेन को शरण देने का आरोप लगाया था। इससे बौखलाए बिलावल ने कहा था, "मैं जयशंकर को याद दिलाना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह (भारत का) प्रधानमंत्री है।" बिलावल यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने कहा-“उन्हें (नरेंद्र मोदी) को इस देश (संयुक्त राज्य अमेरिका) में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। ये आरएसएस के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं, जो हिटलर के एसएस से प्रेरणा लेते हैं।"

यह भी पढ़ें
बिलावल भुट्टो का पीएम मोदी पर कमेंट: भारत ने कहा-पाकिस्तान का सबसे निचला स्तर, असभ्य विदेश मंत्री खुद अक्षम
बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस