पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान के खिलाफ BJP का देशभर में प्रदर्शन, जलाया जाएगा बिलावल भुट्टो का पुतला...

Published : Dec 16, 2022, 09:51 PM IST
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान के खिलाफ BJP का देशभर में प्रदर्शन, जलाया जाएगा बिलावल भुट्टो का पुतला...

सार

बीजेपी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे असभ्य और शर्मनाक बयान दे रहा है। पाकिस्तान, आज की तारीख में आतंकवाद का सबसे बड़ा गढ़ बन चुका है।

Bilawal Bhutto derogatory remarks on PM Modi:पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को इस कमेंट के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है लेकिन बीजेपी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। राज्य मुख्यालयों पर बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। भाजपा ने बिलावल भुट्टो के बयान को बेहद शर्मनाक और गरिमा के खिलाफ बताया है। 

बीजेपी ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहा

शनिवार को होने वाले बीजेपी के विरोध प्रदर्शनों के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान दुनिया का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे असभ्य और शर्मनाक बयान दे रहा है। पाकिस्तान, आज की तारीख में आतंकवाद का सबसे बड़ा गढ़ बन चुका है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से पूरी दुनिया परेशान है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शा रहा है। यह पाकिस्तान के सबसे निचले स्तर का परिणाम है। बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी की वजह से सैकड़ों पाकिस्तानी छात्रों को भारतीय खर्च पर यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित निकाला जा सका। 

बीजेपी ने पाकिस्तान उच्चायोग पर भी किया प्रदर्शन

बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली के तीनमूर्ति रोड के पास पाकिस्तान उच्चायोग के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए काफी संख्या में दिल्ली में पुलिस को तैनात किया गया था। पढ़िए प्रदर्शन की पूरी खबर...

भारत ने जताई सख्त आपत्ति

भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टा की पीएम मोदी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। भारत ने भुट्टो के बयान को पाकिस्तान के लिए एक नया निचला स्तर करार दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पाकिस्तान का सबसे निचला स्तर है। यह बयान पाकिस्तानी विदेश मंत्री के असभ्यता को भी दर्शाता है जिसकी वजह से पाकिस्तान की आतंकवादियों और उनके प्रॉक्सी का उपयोग करने में बढ़ती अक्षमता का परिणाम प्रतीत होता है। पढ़िए क्या कहा भारत ने...

यह भी पढ़ें:

बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी से बीजेपी में उबाल, दूतावास के सामने हाय-हाय पाकिस्तान के नारे

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा

सांसद ने दी सलाह: मुसलमानों की तरह अधिक बच्चा पैदा करने के लिए हिंदू कम उम्र में करें शादी, कोर्ट बोला-FIR करो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में क्यों फिसली सेना की गाड़ी, तस्वीरों में देखें रेस्क्यू ऑपरेशन
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!