वरुण गांधी का पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से कटा पत्ता, जानें कौन है वो कांग्रेस के वो बागी नेता, जिसे BJP ने दिया मौका?

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व दो दशक से अधिक समय से वरुण गांधी की मां मेनका गांधी कर रही हैं। हालांकि, भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को सुल्तानपुर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

यूपी लोकसभा क्षेत्र। BJP ने कल रविवार (24 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं। पार्टी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है। इस क्रम में उन्होंने ऐसे लोगों का भी पत्ता साफ कर दिया है, जिनकी अपनी लोकसभा क्षेत्र में मजबूत पकड़ थी। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यूपी के पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से देखने को मिला, जहां बीजेपी ने दो साल पहले कांग्रेस से भाजपा में आए उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाया है।

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व दो दशक से अधिक समय से वरुण गांधी की मां मेनका गांधी कर रही हैं। हालांकि, भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को सुल्तानपुर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया है। इस तरह से मेनका गांधी ने बीजेपी के तरफ से जारी 111 उम्मीदवारों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुई। 

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के मंत्री जितिन प्रसाद मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं। वो राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगियों में से एक माने जाते थे। हालांकि, कांग्रेस में रहते हुए बीते 3 चुनावों में जितिन प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा है। वो 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और 2019 का यूपी विधानसभा चुनाव भी बुरी तरह से हारा है।

बीजेपी नेता वरुण गांधी को किस बात की भुगतनी पड़ी सजा?

बीजेपी नेता वरुण गांधी की बात की जाए तो उन्होंने साल 2009 में पीलीभीत में अपना पहला चुनाव जीता था। उन्होंने  4.19 लाख वोटों से भारी जीत दर्ज की थी। इसके बाद साल 2014 और 2019 में भी पीलीभीत लोकसभा चुनाव जीतकर राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा नाम हासिल किया था। लेकिन बीते कुछ वक्त से वरुण गांधी अपनी ही पार्टी और सरकार की नीतियों पर हमला करते रहे हैं, जिसकी वजह से शायद पार्टी ने एक्शन लेते हुए पीलीभीत से उनकी टिकट काट दी। 

हाल के समय में डबल मर्डर की वजह से चर्चा में रहने वाले बदायूं शहर से बीजेपी ने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य को नजरअंदाज कर दुर्विजय सिंह शाक्य को लोकसभा का टिकट दिया है। इसके अलावा यूपी की हॉट सीट कहे जाने वाली बरेली में पार्टी ने मौजूदा सांसद संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल सिंह गंगवार को टिकट दिया है। वहीं पार्टी ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह और अलीगढ़ सीट से सतीश गौतम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

ये भी पढ़ें: कौन है के सुरेंद्रन? जो राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2024 में केरल वायनाड से देंगे चुनौती, जानें बड़ी बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'