GST और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर हुई कमाई से विधायकों का अवैध शिकार कर रही भाजपा: अरविंद केजरीवाल

Published : Aug 26, 2022, 06:28 PM IST
GST और पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर हुई कमाई से विधायकों का अवैध शिकार कर रही भाजपा: अरविंद केजरीवाल

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि बीजेपी जीएसटी और पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाने से हुई आमदनी का इस्तेमाल दूसरी पार्टियों के विधायकों के अवैध शिकार के लिए कर रही है।  

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई के छापे का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह सब बीजेपी के ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) के लिए किया गया। बीजेपी जीएसटी बढ़ाने और पेट्रोल व डीजल की कीमत में वृद्धि से हुई कमाई से विधायकों का अवैध शिकार कर रही है। 

दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के लिए रखे गए हैं 800 करोड़ 
अपने भाषण में केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने भाजपा पर अन्य दलों के नेताओं को झूठे केस में  फंसाने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' के लिए 800 करोड़ रुपए रखे हैं। अब तक उन्होंने (भाजपा) ऑपरेशन लोटस के तहत 277 विधायकों का शिकार किया है। मैंने सुना कि महाराष्ट्र में एक-एक विधायक को 50 करोड़ रुपए में खरीदा गया। दिल्ली में उन्होंने हर एक विधायक के लिए 20 करोड़ रुपए देने की पेशकश की।

10 दिनों के भीतर बढ़ जाएगी कीमत
केजरीवाल ने कहा, "आज मैं बताऊंगा कि यह पैसा कहां से आ रहा है। महाराष्ट्र सरकार गिराते समय उन्होंने जीएसटी बढ़ा दिया। अपने कॉर्पोरेट दोस्तों के कर्ज माफ करने के लिए पेट्रोल की कीमतें बढ़ा दीं। वे गरीबों का खून चूसते हैं और अपने अरबपति दोस्तों की मदद करते हैं। अब, वे झारखंड सरकार को गिराने के लिए बातचीत कर रहे हैं। मैं शर्त लगा सकता हूं कि किसी चीज की कीमतें 10 दिनों के भीतर बढ़ जाएगी।"

यह भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद पर कांग्रेस का पलटवार: पहले मोदी के सामने आंसू, पद्मविभूषण और फिर...यह संयोग नहीं सहयोग है

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायक पैसे लेकर बिकने वाले नहीं है। वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे, चाहे भाजपा जितनी भी कोशिश करे। भाजपा नेतृत्व दिल्ली में आप की सरकार गिराने की लाख कोशिश करे, लेकिन वे हमारे विधायको को तोड़ नहीं पाएंगे। अगर हमारी पार्टी घोषणा कर दे कि गुजरात चुनाव नहीं लड़ेगी तो सिसोदिया के खिलाफ सभी मामले रद्द कर दिए जाएंगे। सीबीआई ने सिसोदिया के घर की 14 घंटे तक तलाशी ली,लेकिन कुछ बरामद नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल विधायकों के साथ पहुंचे राजघाट बापू की शरण में, BJP ने गांधी की समाधि पर छिड़का गंगाजल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग