दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर हमला, प्रदर्शनकारियों ने सीटीवी कैमरे, बूम बैरियर तोड़ा, 50 हिरासत में

Attack On delhi Cm Arvind Kejriwal Resedence :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बुधवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी और बूम बैरियर तोड़ दिए। गेट पर भी पेंट फेंका। डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने कहा- भाजपा के गुंडों ने ये हमला किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 8:50 AM IST / Updated: Mar 30 2022, 03:12 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Attack on Arvind Kejriwal’s home) के घर पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने यहां हंगामा और तोड़फोड़ की।

डिप्टी सीएम ने कहा- बीजेपी के गुंडों ने की तोड़फोड़
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया (manish sisodia) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए। सिसोदिया के मुताबिक सीएम हाउस के गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए। मनीष सिसोदिया ने इस घटना के पीछे भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई। 

पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया
उधर, सीएम के घर तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस भी एक्टिव हो गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीएम हाउस के बाहर भाजपा युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान वहां प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने हंमागा और तोड़फोड़ की। सीएम हाउस के गेट पर कार्यकर्ताओं ने पेंट भी फेंका। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे (CCTV) तोड़ दिए। इस मामले में पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि अब सीएम हाउस के बाहर किसी तरह का हंगामा नहीं हो रहा। 

यह भी पढ़ें अरविंद केजरीवाल ने बनाया हरियाणा फतेह का मास्टर प्लान, यहां से लड़ेंगे चुनाव, पढ़िए पूरी इनसाइड स्टोरी

पुलिस की मौजूदगी में तोड़े गए बैरियर : राघव चड्‌ढा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने भी इस घटना की निंदा की। चड्‌ढा ने ट्वीट किया- माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।

शराब नीति को लेकर केजरीवाल का विरोध कर रही दिल्ली भाजपा 


दिल्ली भाजपा अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर सवाल उठा रही है। भाजपा कार्यकर्ता इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि कल (गुरुवार) भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली में 14 स्थानों पर रिहायशी इलाकों मंदिर व स्कूल के पास खोले गए अवैध शराब के ठेकों को सील करेगी। भाजपा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की निनाशकारी शराब नीति के कारण पूरी दिल्ली में शराब ठेके खुल गए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम दिल्ली को शराब नगरी नहीं बनने देंगे। 

यह भी पढ़ें ममता ने रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए मोदी को बताया जिम्मेदार, सुवेंदु बोले- हमारी CM की वजह से शर्मिंदगी हो रही

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
Italy में इस बार होगा Modi–Modi! G7 Summit में हुआ नमस्ते से स्वागत