ब्लैक फंगस से निपटने में हर संभव कदम उठा रहा केंद्र, 5 कंपनियों को दिया एम्पोटेरिसीन बी बनाने का लाइसेंस

Published : May 27, 2021, 11:02 AM IST
ब्लैक फंगस से निपटने में हर संभव कदम उठा रहा केंद्र, 5 कंपनियों को दिया एम्पोटेरिसीन बी बनाने का लाइसेंस

सार

भारत में ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए भारत सरकार हर संभव कदम उठा रही है। अब सरकार इस बीमारी में कारगर एम्पोटेरिसीन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया है जो इस इंजेक्शन को बना सकती हैं।

नई दिल्ली. भारत में ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए भारत सरकार हर संभव कदम उठा रही है। अब सरकार इस बीमारी में कारगर एम्पोटेरिसीन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया है जो इस इंजेक्शन को बना सकती हैं।

पीएम मोदी ने अफसरों को निर्देश दिया था कि यह इंजेक्शन दुनिया में कहीं भी उपलब्ध हों, वहां से लाए जाएं। इन निर्देशों के बाद, भारतीय अफसर दुनियाभर में कहीं से इस दवा को लाने में जुट गए हैं। इन प्रयासों के चलते अमेरिका की गिलियड साइंसेज ने मदद की।

- गिलियड साइंसेज माइलान कंपनी के जरिए भारत को एंबिसोम की आपूर्ति में तेजी लाने पर काम कर रहा है।
- अब तक देश में इंजेक्शन की 121,000 शीशियां पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा 85,000 शीशियां और आने वाली हैं। 
- कंपनी भारत को माइलान के जरिए एंबिसोम की 10 लाख डोज देगी। 
- कंपनी अन्य देशों में उपलब्ध स्टॉक को भी वापस ले रही है, जिससे भारत को आपूर्ति की जा सके।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम