ब्लैक फंगस से निपटने में हर संभव कदम उठा रहा केंद्र, 5 कंपनियों को दिया एम्पोटेरिसीन बी बनाने का लाइसेंस

भारत में ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए भारत सरकार हर संभव कदम उठा रही है। अब सरकार इस बीमारी में कारगर एम्पोटेरिसीन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया है जो इस इंजेक्शन को बना सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 5:32 AM IST

नई दिल्ली. भारत में ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में इससे निपटने के लिए भारत सरकार हर संभव कदम उठा रही है। अब सरकार इस बीमारी में कारगर एम्पोटेरिसीन बी इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने 5 और कंपनियों को लाइसेंस दिया है जो इस इंजेक्शन को बना सकती हैं।

पीएम मोदी ने अफसरों को निर्देश दिया था कि यह इंजेक्शन दुनिया में कहीं भी उपलब्ध हों, वहां से लाए जाएं। इन निर्देशों के बाद, भारतीय अफसर दुनियाभर में कहीं से इस दवा को लाने में जुट गए हैं। इन प्रयासों के चलते अमेरिका की गिलियड साइंसेज ने मदद की।

- गिलियड साइंसेज माइलान कंपनी के जरिए भारत को एंबिसोम की आपूर्ति में तेजी लाने पर काम कर रहा है।
- अब तक देश में इंजेक्शन की 121,000 शीशियां पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा 85,000 शीशियां और आने वाली हैं। 
- कंपनी भारत को माइलान के जरिए एंबिसोम की 10 लाख डोज देगी। 
- कंपनी अन्य देशों में उपलब्ध स्टॉक को भी वापस ले रही है, जिससे भारत को आपूर्ति की जा सके।

Share this article
click me!