कांग्रेस नेता पर कौन कर रहा 'काला जादू', घर से आपत्तिजनक चीजें मिलने का Video Viral

Published : Jul 05, 2024, 02:28 PM ISTUpdated : Jul 05, 2024, 05:46 PM IST
k sudhakaran

सार

केरला सांसद के सुधाकरन पर काला जादू का आरोप लगाया गया है। सुधाकरन के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को काले जादू से जुड़ कुछ आपत्तिजनक चीजें प्राप्त हुई हैं।

नेशनल डेस्क। काला जादू यानी ब्लैक मैजिक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। केरल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने अपने विरोधियों द्वारा उन पर काला जादू करने का आरोप लगाया है। सुधाकरन ने कहा कि काला जादू की वजह से हाल के दिनों में उनको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि इस तरह के जादू टोना से न वह डरने वाले हैं न ही उनके विरोधी उनका इससे कुछ बिगाड़ पाएंगे। दरअसल, सुधाकरन के घर से काला जादू करने की सामग्री मिलने का कथित वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता का यह बयान आया है। सुधाकरन ने यह भी दावा किया है कि काला जादू की यह सामग्री करीब डेढ़ साल पहले उनके घर पर मिली थी।

कौन कर रहा सुधाकरन पर काला जादू  

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कन्नूर से सांसद के. सुधाकरन पर काला जादू करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने उनके घर से काले जादू में प्रयोग की जाने वाली वस्तुएं मिलने का एक वीडियो भी बरामद किया है। सुधाकरन के कन्नूर घर से मिले वीडियो में जमीन के अंदर से काले जादू में प्रयोग आपत्तिजनक चीजें भी बरामद करते दिखाया गया है। इस वीडियो के जारी होने के बाद सुधाकरन ने विरोधियों पर काला जादू करने की साजिश का आरोप लगाया है।

पढ़ें  काला जादू के शिकार हो रहे थे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, जानें कौन हुआ गिरफ्तार, क्या थे मंसूबे?

काले जादू के वायरल वीडियो में ये दिखा

सुधाकरन के घर से काले जादू की सामग्री मिलने के वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दिख रहा है जो कुछ मूर्तियां, राख और कई रंग के पाउडर आदि लेकर मंत्रजाप कर रहा है। इस वीडियो को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि कोई काला जादू करने संबंधित प्रक्रिया में लिप्त है। यह वीडियो कुन्नूर सांसद के घर का बताया जा रहा है।

सुधाकरन की वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया 

सुधाकरन ने कहा है कि यह वीडिया काफी पुराना है। ऐसे वीडियो की चलते वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैंं। उन्हें फंसाने के लिए विपक्षियों को कुछ और चाल सोचनी होगी। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, गुरुवार को बड़ा फैसला