नौकरी करने विदेश जाने का प्लान बना रहे युवा शॉक थेरेपी से हो जाएं अलर्ट, वहां बर्बाद हो रही जिंदगियां

भारतीय युवाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर साइबर क्राइम में धकेला जा रहा है। कबूतरबाजों के चक्कर में फंसे युवाओं साइबर क्राइम करने से इनकार कर रहे हैं तो उनको भयानक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 4, 2024 11:44 AM IST / Updated: Jul 05 2024, 06:27 PM IST

Cyber Crime: भारतीय युवाओं को नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर साइबर क्राइम में धकेला जा रहा है। कबूतरबाजों के चक्कर में फंसे युवाओं साइबर क्राइम करने से इनकार कर रहे हैं तो उनको भयानक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है। भारतीयों को शारीरिक यातनाएं और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। साइबर अपराधियों द्वारा दी जाने वाली शॉक थेरेपी से तमाम युवाओं की मानसिक और शारीरिक स्थिति बिगड़ जा रही है।

दरअसल, भारतीयों को विदेश भेजने के नाम पर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में भेजा जा रहा है। वहां उनको साइबर अपराध में धकेला जा रहा है। अगर कोई इनकार कर रहा है तो उनको भयानक तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। साइबर अपराधी उनको जबरिया बंधक बनाकर रख रहे हैं। केंद्र सरकार को ऐसे गैंग्स की रिपोर्ट मिली है। गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय सहित केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को यह रिपोर्ट मिली है।

Latest Videos

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को उनके कुकीज़ और सर्च हिस्ट्री के माध्यम से सोशल मीडिया ऐप पर विज्ञापन मिलते हैं। आपराधिक कंपनियां सोशल मीडिया साइट्स पर विज्ञापन प्रकाशित करती हैं और इन विज्ञापनों पर बहुत खर्च करती हैं। फिर नौकरी की चाहत में युवा इन फ्रॉड और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के संपर्क में आने पर उनकी चंगुल में फंसते चले जाते हैं। युवाओं को यह लोग भारतीय एजेंट्स के नाम पर लाओस, कंबोडिया, म्यांमार और थाईलैंड जैसे देशों में भेजवाते हैं।

अपराधी करा लेते हैं भारतीयों का पासपोर्ट जमा

नौकरी की चाह में जब युवा विदेश पहुंच जाते हैं तो गैंग के सदस्य उनसे पासपोर्ट जमा करा लेते हैं। फिर उनको धोखे से अलग-अलग जगहों पर शिफ्ट कर दिया जाता है। वहां वह अपराधियों के कैंप में पहुंच जाते हैं। फिर इन युवकों से साइबर अपराध कराया जाता है। लेकिन जो युवा इन अपराधों को करने से इनकार करता है उनको भयानक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है। उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया जाता है, शॉक ट्रीटमेंट दिया जाता। अपराधियों के चंगुल में फंसे युवा, किसी से संपर्क नहीं कर पाते।

यह भी पढ़ें:

राहुल गांधी की स्पीच के खिलाफ बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में दिया नोटिस, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-झूठे दावे कर कोई बच नहीं सकता

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका