राहुल पर भड़के राजीव शेखर, कहा- शहीदों को कभी मुआवजा नहीं दे सकते, बस सेना सम्मान सुनिश्चित करते हैं बलिदानी परिवार के लिए

Published : Jul 04, 2024, 04:01 PM IST
rajeev chandrashekhar twitter .jpg

सार

अग्निवीर शहीद अजय कुमार को मुआवजा के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयानों पर पूर्व यूनियन मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा कि देश के शहीदों का मुआवजा तो दिया ही नहीं जा सकता, बस एक सम्मान राशि सेना अपने बलिदानी के परिवार को देती है।  

नेशनल डेस्क। अग्निवीर अजय कुमार को मुआवाजा न मिलने के आरोपों को सेना ने खारिज कर दिया है। राहुल गांधी के आरोपों को सेना ने ट्वीट कर गलत बताया है। उन्होंने शहीद को अब तक मिल चुकी राशि के बारे में भी जिक्र किया है। सेना के जवाब के बाद अब राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि देश के बलिदानों का मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। बस सशस्त्र सेनाएं शहीद के परिजनों के लिए सम्मान सुनिश्चित करती है। 

चंद्रशेखर ने राहुल पर बोला हमला
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों को इसकी परवाह नहीं है कि आप किस वंश से ताल्लुक रखते हैं या आपकी राजनीति क्या है। वह देश के लिए अपना कर्तव्य निभाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों को कभी मुआवजा नहीं दिया जा सकता है, लेकिन हमारी सशस्त्र सेनाएं अपने शहीद भाई के परिजनों के लिए गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करती हैं। जो लोग सशस्त्र बलों में सेवा करते हैं वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे गहराई से परवाह करते हैं और भारत को एकजुट करने एवं उसकी रक्षा करने के लिए लगातार काम करते हैं। वह भारत को गौरवा प्रदान करते हैं और उनके रहने से हमारे दुश्मन भय से कांपते हैं।

पढ़ें राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बोला हमला, कहा-हिंदू बहुल देश में हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं…

राहुल गांधी पर कसा तंज
राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि ये मूल्य आपके शून्य उपलब्धियों के विशेषाधिकार प्राप्त जीवन के साथ लोगों से झूठ बोलने और विभाजित करने की राजनीति, दुश्मन के साथ समझौता ज्ञापन, जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों का साथ देने के अलावा डोकलाम में हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी पर सवाल उठाने, बालाकोट हवाई हमले और उरी सर्जिकल स्ट्राइक के बिल्कुल विपरीत हैं।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

लड़कियों को स्कूलों में फ्री सैनिटरी पैड जरूरी, नहीं दिए तो मान्यता रद्द: सुप्रीम कोर्ट
Budget Speech Records: भारत के वित्त मंत्रियों के वो अनोखे रिकॉर्ड जो आज भी चौंकाते हैं?