राहुल पर भड़के राजीव शेखर, कहा- शहीदों को कभी मुआवजा नहीं दे सकते, बस सेना सम्मान सुनिश्चित करते हैं बलिदानी परिवार के लिए

अग्निवीर शहीद अजय कुमार को मुआवजा के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयानों पर पूर्व यूनियन मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा कि देश के शहीदों का मुआवजा तो दिया ही नहीं जा सकता, बस एक सम्मान राशि सेना अपने बलिदानी के परिवार को देती है।  

नेशनल डेस्क। अग्निवीर अजय कुमार को मुआवाजा न मिलने के आरोपों को सेना ने खारिज कर दिया है। राहुल गांधी के आरोपों को सेना ने ट्वीट कर गलत बताया है। उन्होंने शहीद को अब तक मिल चुकी राशि के बारे में भी जिक्र किया है। सेना के जवाब के बाद अब राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि देश के बलिदानों का मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। बस सशस्त्र सेनाएं शहीद के परिजनों के लिए सम्मान सुनिश्चित करती है। 

चंद्रशेखर ने राहुल पर बोला हमला
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों को इसकी परवाह नहीं है कि आप किस वंश से ताल्लुक रखते हैं या आपकी राजनीति क्या है। वह देश के लिए अपना कर्तव्य निभाते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वालों को कभी मुआवजा नहीं दिया जा सकता है, लेकिन हमारी सशस्त्र सेनाएं अपने शहीद भाई के परिजनों के लिए गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करती हैं। जो लोग सशस्त्र बलों में सेवा करते हैं वे ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वे गहराई से परवाह करते हैं और भारत को एकजुट करने एवं उसकी रक्षा करने के लिए लगातार काम करते हैं। वह भारत को गौरवा प्रदान करते हैं और उनके रहने से हमारे दुश्मन भय से कांपते हैं।

Latest Videos

पढ़ें राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बोला हमला, कहा-हिंदू बहुल देश में हिंदुओं को अपमानित कर रहे हैं…

राहुल गांधी पर कसा तंज
राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि ये मूल्य आपके शून्य उपलब्धियों के विशेषाधिकार प्राप्त जीवन के साथ लोगों से झूठ बोलने और विभाजित करने की राजनीति, दुश्मन के साथ समझौता ज्ञापन, जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों का साथ देने के अलावा डोकलाम में हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी पर सवाल उठाने, बालाकोट हवाई हमले और उरी सर्जिकल स्ट्राइक के बिल्कुल विपरीत हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग