पी चिदंबरम को जिम्मेदार बता कर लगाई फांसी, वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप

Published : Sep 09, 2019, 10:39 AM ISTUpdated : Sep 09, 2019, 10:46 AM IST
पी चिदंबरम को जिम्मेदार बता कर लगाई फांसी, वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप

सार

यूपी के प्रयागराज में एक होटल में खुदकुशी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को देश में मंदी और भ्रष्टाचार के हालातों का जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक ने चार पन्ने का सुइसाइड नोट भी लिखा है।

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में एक होटल में खुदकुशी का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को देश में मंदी और भ्रष्टाचार के हालातों का जिम्मेदार ठहराते हुए मृतक ने चार पन्ने का सुइसाइड नोट भी लिखा है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पीएम मोदी से लगाई गुहार
मृतक बिजन दास ने सुइसाइड नोट में देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया। उन्होंने अपने गायक बेटे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह किया कि शव को प्रयागराज में ही दफना दिया जाए। 

असम से आए थे प्रयागराज
6 सितंबर को किसी काम से बिजन दास असम से प्रयागराज पहुंचे। वहां उन्होंने होटल में एक रूम लिया और वहीं फांसी लगा ली। होटल के वेटर ने अगले दिन उन्हें सोया हुआ समझकर नहीं जगाया। लेकिन उसने शाम को होटल के मैनेजर को बताया और कूलर के पीछे से देखा तो उसे पंखे से लटका हुआ शव दिखा। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को 4 पेज का सुसाइड नोट मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!
कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा | Land For Job केस