मॉडल दिव्या पाहूजा मर्डर: आरोपी पकड़े गए-BMW कार भी बरामद, नहीं मिली तो सिर्फ डेड बॉडी

Published : Jan 05, 2024, 08:00 AM IST
divya pahuja  bmw car

सार

मॉडल दिव्या पाहूजा की हत्या में इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू कार को गुरूग्राम पुलिस ने पंजाब के पटियाला से बरामद कर लिया है। यह कार पटियाला के बस स्टैंड के पास लावारिस छोड़ दी गई थी। 

Divya Pahuja Murder. गुरूग्राम पुलिस ने पंजाब के पटियाला से वह बीएमडब्ल्यू कार बरामद कर ली है, जिसका इस्तेमाल मर्डर में किया गया था। लेकिन पुलिस को अभी भी मॉडल की डेड बॉडी नहीं मिल पाई है। जानकारी के लिए बता दें कि दिव्या की हत्या गुरूग्राम के एक होटल में कर दी गई थी और सीसीटीवी में साफ देखा गया है कि मर्डर के बाद हत्यारे उसकी लाश को खींचते हुए कमरे से बाहर ले जा रहे हैं। हत्या में शामिल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और आरोपियों की निशानदेही पर बीएमडब्ल्यू कार भी बरामद कर ली गई।

क्यों नहीं मिल पा रहा दिव्या पाहूजा का शव

गुरूग्राम पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी हैं और गाड़ी भी मिल गई लेकिन अभी तक मॉडल की डेड बॉडी बरामद नहीं हो पा रही है। पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही बॉडी रिकवर कर ली जाएगा। अब तक की जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को 5 लोग मॉडल को लेकर होटल के कमरे में दाखिल हुए, जहां 27 वर्षीय दिव्या के सिर में गोली मार दी गई। दावा यह किया जा रहा है कि मॉडल कथित तौर पर होटल मालिक की अश्लील तस्वीरों के साथ उसे ब्लैकमेल कर रही थी।

सीसीटीवी कैमरे ने खोले राज

होटल से मिले सीसीटीवी फुटेज में मंगलवार की रात 10.45 बजे दो लोग पाहुजा के शव को कंबल में लपेटकर होटल के गलियारे में घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में उनमें से एक व्यक्ति को वापस जाते हुए देखा गया। पुलिस ने कहा कि शव को होटल मालिक की नीली बीएमडब्ल्यू में ले जाया गया और ठिकाने लगा दिया गया। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने होटल से लगभग एक किलोमीटर दूर बलराज गिल उर्फ ​​हेमराज (28) को शव के साथ कार सौंप दी थी। गुड़गांव पुलिस को बीएमडब्ल्यू कार गुरुवार शाम पंजाब के पटियाला में बस स्टैंड पर मिली। लेकिन पूर्व मॉडल का शव कार में नहीं था और पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने शव को कहां फेंका है।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने शुरू की सीट शेयरिंग पर बातचीत, क्षेत्रीय दलों से किया संपर्क

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video