लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने शुरू की सीट शेयरिंग पर बातचीत, क्षेत्रीय दलों से किया संपर्क

Published : Jan 05, 2024, 07:14 AM IST
Congress

सार

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Polls 2024) के लिए संयुक्त विपक्ष के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द बातचीत शुरू हो सकती है। कांग्रेस पार्टी ने अन्य दलों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। 

Lok Sabha Polls 2024. कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर मुकुल वासनिक ने विपक्षी दलों के कई नेताओं से बाचतीच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द ही फैसला किया जा सकता है। कांग्रेस सहित दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों के बीच लोकसभा सीटों को लेकर अभी तक चर्चा नहीं हो पाई है। दूसरी तरफ आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में इंडी ब्लॉक की बड़ी मीटिंग सीट शेयरिंग को लेकर की जा सकती है।

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा

सूत्रों की मानें तो 14 जनवरी 2024 से राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा से पहले ही सीटों को लेकर बातचीत होगी। कांग्रेस ने विपक्षी दलों से बात करनी शुरू कर दी है और जरूरत पड़ी तो राज्यों का भी दौरा किया जाएगा और दलों के नेताओं से मिलकर फैसला लिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी मणिपुर से लेकर मुंबई तक की न्याय यात्रा करने वाले हैं, जो 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी। यही कारण है सीटों के बंटवारे के बाद पार्टियां अपने उम्मीदवारों का भी जल्द ऐलान कर पाएंगी ताकि चुनाव से पहले की तैयारियां ठीक तरह से की जा सकें।

कांग्रेस हेडक्वार्टर में हुई मीटिंग

हाल ही में कांग्रेस हेडक्वार्टर नई दिल्ली में पार्टी के सीनियर लीडर्स की मीटिंग की गई थी। दूसरी मीटिंग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद रहे। पार्टी ने सीटों के बंटवारे के लिए सीनियर लीडर मुकुल वासनिक की अगुवाई में कमिटी का गठन किया है। इस कमिटी में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और भूपेश बघेल भी शामिल हैं। हाल फिलहाल ऐसी भी बातें सामने आईं थी कि कई रीजनल पार्टियों के नेता सीटों को लेकर नाराज हैं। शिवसेना और पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ऐसे बयान दे चुकी हैं। ममता ने कहा था कि इंडी ब्लॉक पूरे देश के लिए है लेकिन बंगाल में बीजेपी का मुकाबला सिर्फ टीएमसी ही कर सकती है।

यह भी पढ़ें

Jammu Kashmir: आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, सेना ने शोपियां इलाके में बढ़ाई घेरेबंदी

PREV

Recommended Stories

Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?
IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन