Jammu Kashmir: आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, सेना ने शोपियां इलाके में बढ़ाई घेरेबंदी

Published : Jan 05, 2024, 06:30 AM ISTUpdated : Jan 05, 2024, 06:45 AM IST
terrorist attack army truck in Poonch district of Jammu and Kashmir bsm

सार

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार तड़के से मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की नाकाबंदी की गई है। 

Jammu Kashmir. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकिों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों के अनुसार यह मुठभेड़ शुक्रवार तड़के शुरू हुई, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है और पूरे एरिया की घेरेबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के चोटीगाम एरिया में मुठभेड़ जारी है। इसमें पुलिस, आर्मी और केंद्रीय पुलिस फोर्स के जवान लगे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

 

 

दक्षिणी कश्मीर में भी हुआ एनकाउंटर

इससे पहले बीते 3 जनवरी 2024 को दक्षिण कश्मीर के अडीगाम एरिया में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए आतंकियों ने फायरिंग की और इसके साथ दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। यह नए साल यानि 2024 में आतंकवादियों के खिलाफ पहली मुठभेड़ थी। संबंधित अधिकारियों के अनुसार 3 आतंकियों के गांव में छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने सूर्यास्त के बाद तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद जब आतंकियों को कोई रास्ता नहीं दिखा तो वे गोलीबारी करने लगे।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन

बीते कुछ वर्षों में ड्रोन भारतीय सेना के लिए बड़े खतरे के रूप में सामने आए हैं। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से हथियार और ड्रग्स भारत में पहुंचाए जा रहे हैं। सीमा की रक्षा कर रहे जवान कई ड्रोन मार गिराते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई ड्रग्स और हथियार की खेप पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं। इस चुनौती से पार पाने के लिए पाकिस्तान से लगी सीमा पर अगले छह महीने में स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एंटी- ड्रोन सिस्टम का ट्रायल चल रहा है।

यह भी पढ़ें

दुश्मन की खैर नहींः पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात होगा एंटी ड्रोन सिस्टम

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल