
नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उस वक्त भगदड़ की स्थिति बन गई, जब एक फ्लाइट में बम होने की अफवाह उड़ी। इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी। इसमें 180 यात्री सवार थे। अफवाह के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और विमा की जांच की गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एयर पोर्ट के अधिकारियों के हवाले से बताया कि इंडिगो की 6ई-843 फ्लाइट रविवार को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होने वाली थी। उसी वक्त एक फर्जी कॉल आई। इसमें कहा गया कि फ्लाइट में बम रखा गया है।
इंडिगो ने मामला दर्ज कराया
यात्रियों को उतार कर विमान की जांच की गई। इसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट दोबारा मुंबई के लिए उड़ान भरी। इंडिगो ने मामला दर्ज कराया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.