दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी, 5 दिन पहले भी मिला था ई-मेल

Published : Dec 13, 2024, 09:09 AM ISTUpdated : Dec 13, 2024, 09:15 AM IST
Delhi schools bomb threat

सार

दिल्ली के तीन स्कूलों - डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई, जिसमे स्कूल परिसर में विस्फोटक होने का दावा किया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित कई स्कूलों को एक बार फिर धमकी मिली है। शुक्रवार 13 दिसंबर की सुबह एक साथ दिल्ली के 3 स्कूलों को धमकीभरा कॉल आया, जिसमें स्कूल परिसर में विस्फोटक की बात कही गई। पहला फोन तड़के साढ़े 4 बजे आया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। हालांकि, अब तक जांच में कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

इन 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश DPS, सलवान स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं। धमकी में कहा गया- ये ई-मेल ये बताने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई जगह विस्फोटक लगे हैं। ये बम बिल्डिंग्स को और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी हैं। आगे कहा गया कि जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें से एक स्कूल अपने स्पोर्ट्स डे के लिए तैयारी कर रहा है, जिसमें स्टूडेंट्स एक मैदान में इकट्ठा होते हैं। 14 दिसंबर को पेरेंट्स मीटिंग होनी है, ऐसे में विस्फोट करने के बड़े फायदे हैं।

8 दिसंबर को भी मिली थी स्कूलों को धमकी

बता दें कि इससे पहले 8 दिसंबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। रात करीब साढ़े 11 बजे ईमेल मिला था, जिसमें आरकेपुरम स्थित DPS स्कूल के अलावा पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल का भी नाम था। धमकी में कहा गया था कि इन स्कूलों में बम प्लांट किए गए हैं। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के के बदले 30 हजार डॉलर की डिमांड रखी थी।

2 महीने के अंदर दिल्ली में हो चुके दो विस्फोट

हाल ही में दिल्ली के दो इलाकों में अलग-अलग समय पर कम तीव्रता के विस्फोट हो चुके हैं। 2 महीने के अंदर हुए दो ब्लास्ट और लगातार मिल रहीं धमकियां कहीं न कहीं राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। बता दें कि 20 अक्टूबर 2024 को रोहिणी इलाके में CRPF स्कूल के पास एक विस्फोट हुआ था। इसके बाद अगला धमाका नवंबर के अंत में प्रशांत विहार में हुआ था। दोनों जगहों से सफेद पाउडर जैसी चीज मिली थी। हालांकि, पुलिस ने कहा था कि ये लोगों को डराने के लिए रची गई साजिश थी।

ये भी देखें:

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी, मचा हड़कंप! घर भेजे गये छात्र

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप
PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र