
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा होगी। शुक्रवार को 11 बजे से संसद की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें 11 से 12 बजे तक क्वेश्चन ऑवर (प्रश्नकाल) का समय निश्चित है। इसके बाद चर्चा शुरू होगी। सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे। बाद में बीजेपी के अन्य नेता भी इसमें भाग लेंगे।
लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद चर्चा की शुरुआत राजनाथ सिंह करेंगे। उनकी स्पीच के लिए 60 मिनट का वक्त निर्धारित किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू 45 मिनट बात करेंगे। भतृहरि महताब, जगदंबिका पाल, तेजस्वी सूर्या, रविशंकर प्रसाद, डी पुरंदेश्वरी, अभिजीत गंगोपाध्याय, पीपी चौधरी और अपराजिता सारंगी इन सभी को 25-25 मिनट का समय दिया गया है। बता दें कि कुल समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी जाने वाली स्पीच का समय शामिल नहीं किया गया है।
पीएम मोदी शनिवार 14 दिसंबर को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर हो रही चर्चा का जवाब देंगे। दो दिन तक चलने वाली चर्चा में प्रमुख दलों के नेता भी भाग लेंगे और अपनी-अपनी बात रखेंगे। इस दौरान वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी 13 दिसंबर को पहली बार लोकसभा में बोलेंगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, वो बहस की शुरुआत कर सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक, चर्चा के दौरान NDA सरकार इमरजेंसी के अलावा विपक्ष द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानियों, कई संवैधानिक संशोधनों सहित और भी दूसरे मुद्दे उठाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए की ओर से एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल, शांभवी चौधरी, राजकुमार सांगवान और राजीव रंजन सिंह इस चर्चा में भाग लेंगे। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने कार्यसूची जारी की है, जिसमें दिनभर की कार्यवाही का ब्योरा दिया गया है।
ये भी देखें:
संसद में राहुल गांधी का अनोखा विरोध, राजनाथ सिंह को दिया गुलाब और तिरंगा, वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.