संसद सत्र: संविधान दिवस पर गरमाएगी बहस, BJP ने जारी की अपने स्पीकर्स की लिस्ट

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। 13-14 दिसंबर को संविधान दिवस पर लोकसभा में विशेष चर्चा होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा होगी। शुक्रवार को 11 बजे से संसद की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें 11 से 12 बजे तक क्वेश्चन ऑवर (प्रश्नकाल) का समय निश्चित है। इसके बाद चर्चा शुरू होगी। सत्ता पक्ष की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे। बाद में बीजेपी के अन्य नेता भी इसमें भाग लेंगे।

13-14 दिसंबर को कुल 5 घंटे 18 मिनट बोलेंगे BJP के नेता

लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद चर्चा की शुरुआत राजनाथ सिंह करेंगे। उनकी स्पीच के लिए 60 मिनट का वक्त निर्धारित किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू 45 मिनट बात करेंगे। भतृहरि महताब, जगदंबिका पाल, तेजस्वी सूर्या, रविशंकर प्रसाद, डी पुरंदेश्वरी, अभिजीत गंगोपाध्याय, पीपी चौधरी और अपराजिता सारंगी इन सभी को 25-25 मिनट का समय दिया गया है। बता दें कि कुल समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी जाने वाली स्पीच का समय शामिल नहीं किया गया है।

Latest Videos

PM मोदी 14 दिसंबर को देंगे जवाब

पीएम मोदी शनिवार 14 दिसंबर को संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर हो रही चर्चा का जवाब देंगे। दो दिन तक चलने वाली चर्चा में प्रमुख दलों के नेता भी भाग लेंगे और अपनी-अपनी बात रखेंगे। इस दौरान वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी 13 दिसंबर को पहली बार लोकसभा में बोलेंगी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, वो बहस की शुरुआत कर सकती हैं।

इन मुद्दों को उठाएगा NDA

सूत्रों के मुताबिक, चर्चा के दौरान NDA सरकार इमरजेंसी के अलावा विपक्ष द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानियों, कई संवैधानिक संशोधनों सहित और भी दूसरे मुद्दे उठाएगी। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए की ओर से एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल, शांभवी चौधरी, राजकुमार सांगवान और राजीव रंजन सिंह इस चर्चा में भाग लेंगे। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने कार्यसूची जारी की है, जिसमें दिनभर की कार्यवाही का ब्योरा दिया गया है।

ये भी देखें: 

संसद में राहुल गांधी का अनोखा विरोध, राजनाथ सिंह को दिया गुलाब और तिरंगा, वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit