
Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।18 अगस्त सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका को बम की धमकी भरा कॉल आया। इसके बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया। पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दी है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम को कॉल के जरिए धमकी की सूचना मिली थी। सुरक्षा कारणों से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर पेरेंट्स को बुलाया गया और बच्चों को साथ ले जाने की अपील की।
इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों और कॉलेजों को धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। जुलाई में 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी, जिनमें वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल थे। हालांकि जांच के बाद ये सभी धमकियां झूठी निकली थीं।
यह भी पढ़ें: Vice President Election: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
स्कूल के अलावा कॉलेज को भी पहले ईमेल से बम धमकी मिल चुकी है। पुलिस का कहना है कि पिछले तीन दिनों में ही करीब 10 स्कूलों और एक कॉलेज को धमकी भरे संदेश मिले थे। फिलहाल, दिल्ली पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.