
उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रावण-भाद्रपद मास की राजसी सवारी के बाद दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मंगलवार से भगवान महाकाल के पट अब सुबह 4 बजे खुलेंगे और इसी समय भस्म आरती होगी। श्रावण मास के दौरान मंदिर के पट रात 2:30 बजे खोले जा रहे थे, लेकिन अब फिर से परंपरानुसार सुबह 4 बजे से ही दर्शन शुरू होंगे।
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को नीले ड्रम में छुपाया गया और ऊपर से नमक डाल दिया गया। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का ऐतिहासिक मिशन पूरा कर भारत लौट आए। दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत बेहद खास रहा। शुभांशु शुक्ला सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अपने घर लखनऊ जाएंगे।
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। पुराने रेलवे पुल पर पानी का स्तर चेतावनी सीमा को पार कर चुका है। अधिकारियों का कहना है कि वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से जलस्तर में तेजी आई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है।
यह भी पढ़ें: Vice President Election: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टोल प्लाजा के कर्मचारी सेना के जवान कपिल को दौड़ा-दौड़ाकर मारते और फिर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। जब जवान के भाई शिवम बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर चार टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया।