
नई दिल्ली। मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को हवा में ही बम से उड़ान की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई और उसे सुरक्षा जांच के लिए अलग खड़ा किया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बम निरोधक दस्ते द्वारा तलाशी लिए जाने के बाद भी अभी तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। अधिकारियों ने धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। वहीं, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद देश के 5 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इंडिगो एयरलाइंस के ऑफिस में दोपहर साढ़े 3 बजे एक ईमेल आया, जिसमें कहा गया है कि हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे। इस धमकी के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सभी शहरों और एयरपोर्ट्स पर सघन जांच की जा रही है।
जांच के बाद पता चला कि ये मेल सिर्फ 'अफवाह' फैलाने के मकसद से भेजा गया था। बता दें कि ये धमकी भरा मेल दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट के ठीक दो दिन बाद आया है, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। जिस दिन दिल्ली में कार ब्लास्ट हुआ उसी दिन फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया। इनसे करीब 3000 किलो विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ से भी एक डॉक्टर शाहीन सईद और उसके भाई परवेज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट्स के भीतर और बाहर सीआईएसएफ (CISF) सतर्क है। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल दस्तों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.