मुंबई। विभिन्न एयरलाइनों को विमान में बम होने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि लड़का अपने दोस्त को फंसाना चाहता था, जिसके चलते उसने ऐसा काम किया। दोस्त के साथ उसका पैसे को लेकर विवाद था। दोस्त को फंसाने के चलते नाबालिग ने विमानों में बम होने की धमकी दी। इसके चलते हजारों लोग परेशान हुए और एयरलाइन्स को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
17 साल का यह लड़का छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का है। उसने स्कूल छोड़ दी है। उसके पिता को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को तलब किया था। नाबालिग को रिमांड होम ले जाया गया है। उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। लड़के ने उस दोस्त के नाम से एक्स पर एक हैंडल बनाया, जिसके साथ उसका विवाद था। उसने उसी हैंडल से विमानों में बम की धमकी पोस्ट की।
12 विमानों में बम होने की धमकियां मिलीं
कम से कम 12 धमकियां दी गई हैं। चार सोमवार को दी गईं। मुंबई पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं। किशोर को फिलहाल पहली एफआईआर के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। यह सोमवार की धमकियों से संबंधित है।
सोमवार को चार विमानों में बम की धमकी मिली
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को लड़के ने चार विमानों में बम होने की झूठी धमकी दी थी। इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट थी। धमकी मिलने के बाद दो फ्लाइट को उड़ान भरने में देर हुई। मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 119 को दिल्ली भेजा गया। एक फ्लाइट कैंसिल हो गई।
बम धमकियों के चलते मंगलवार को 7 फ्लाइट प्रभावित
बम धमकियों के चलते मंगलवार को कम से कम सात उड़ानें प्रभावित हुईं। दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 127 को कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। सऊदी अरब के दम्मन से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 98 को जयपुर में उतारा गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और एलायंस एयर को भी धमकियां मिली।
मंगलवार को धमकियां एक ऐसे X हैंडल से दी गईं, जिसने दोपहर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना शुरू किया था। बुधवार को भी फर्जी धमकियां दी गईं। नई दिल्ली-बेंगलुरु आकाश एयर की फ्लाइट (QP 1335) को दिल्ली वापस लौटना पड़ा। इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट 6ई 651 को अहमदाबाद की ओर मोड़ना पड़ा।
यह भी पढ़ें- विमान में बम की धमकी से एक्शन में सरकार, बढ़ाई जाएगी एयर मार्शल की संख्या