BPSC 65th Final Results 2021: गौरव सिंह ने किया टॉप, महिला वर्ग में चंदा भारती टॉपर

इस साल आयोग ने अंतिम परिणाम में 422 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया है। 65वां मेन्स रिजल्ट 2021 इस साल की शुरुआत में 1 जुलाई, 2021 को घोषित किया गया था। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के बाद, चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2021 12:20 PM IST / Updated: Oct 07 2021, 08:04 PM IST

पटना। बिहार लोकसेवा आयोग (Bihar Public Sevice Commission) ने 65वीं बीपीएससी रिजल्ट 2021 (BPSC results 2021) को घोषित कर दिया है। संयुक्त परीक्षा में गौरव सिंह (Gaurav Singh) टॉपर हैं। जबकि महिला वर्ग में चंदा भारती (Chanda Bharati) टॉपर रही हैं। गुरुवार को रिजल्ट घोषित किए गए। बीपीएससी ने जो रिजल्ट घोषित किया है वह 65 वीं संयुक्त प्रतियोगी या बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए है। प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, जिला कमांडेंट, और विभिन्न विभागों के लिए कैडिडेट्स का चयन किया जाएगा। 

यह हैं बीपीएससी के टॉपर्स

कैसे देंखे अपना कटऑफ

कैंडिडेट बीपीएससी 65वीं कटऑफ और अन्य रिजल्ट से संबंधित डिटेल्स आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिटेट्स आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं। 

इस साल 422 कैडिडेट्स का सेलेक्शन

इस साल आयोग ने अंतिम परिणाम में 422 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया है। 65वां मेन्स रिजल्ट 2021 इस साल की शुरुआत में 1 जुलाई, 2021 को घोषित किया गया था। प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के बाद, चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था। 

बीपीएससी सीसी परीक्षा परिणाम: कैसे करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें:

केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा: खरीद पोर्टल के इंट्रीग्रेशन से बिचौलियों की सांसत, उपज बेचने में होगी आसानी

कर्नाटक में पूर्व सीएम येदियुरप्पा के करीबियों और महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजीत पवार के रिश्तेदारों पर आईटी रेड

केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए 40 हजार करोड़, यूपी को 2,047.85 करोड़ रुपये तो दिल्ली को 1558.03 करोड़

Share this article
click me!