केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए 40 हजार करोड़, यूपी को 2,047.85 करोड़ रुपये तो दिल्ली को 1558.03 करोड़

Published : Oct 07, 2021, 04:10 PM ISTUpdated : Oct 07, 2021, 04:12 PM IST
केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए 40 हजार करोड़, यूपी को 2,047.85 करोड़ रुपये तो दिल्ली को 1558.03 करोड़

सार

43वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की बैठक के बाद, केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वह 2021-22 में 1.59 लाख करोड़ रुपये उधार लेगी। इसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक के बाद एक आधार पर जारी करेगी। 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Government of India) ने राज्यों को 40 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिया है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बताया कि यह धनराशि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को राहत देते हुए जीएसटी मुआवजा में कमी को पूरा करने के लिए बैक-टू-बैक लोन सुविधा (back to back loan) के तहत दी गई है। इससे पहले 15 जुलाई, 2021 को को 75,000 करोड़ रुपये रिलीज किया गया था। इस रिलीज के साथ, चालू वित्त वर्ष में जीएसटी मुआवजे (GST compensation) के बदले बैक टू बैक ऋण के रूप में जारी टोटल अमाउंट 1,15,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह रिलीज सामान्य जीएसटी मुआवजे के अतिरिक्त है जो वास्तविक उपकर संग्रह से हर 2 महीने में जारी किया जाता है।

43वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग में हुआ था फैसला

43वीं जीएसटी परिषद (GST Council) की 28.05.2021 को आयोजित बैठक के बाद, केंद्र सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वह 2021-22 में 1.59 लाख करोड़ रुपये उधार लेगी। इसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक के बाद एक आधार पर जारी करेगी। यह राशि वित्त वर्ष 2020-21 में इसी तरह की सुविधा के लिए अपनाए गए सिद्धांतों के अनुसार है, जहां इसी तरह की व्यवस्था के तहत राज्यों को 1.10 लाख करोड़ की राशि जारी की गई थी।

किस राज्य को कितनी धनराशि रिलीज की गई ( करोड़ में)

  • आंध्र प्रदेश  823.17
  • असम   446.30
  • बिहार 1,714.76
  • छत्तीसगढ़ 1249.09
  • गोवा 213.09
  • गुजरात 3,280.58
  • हरियाणा 1,860.17
  • हिमाचल प्रदेश 678.01
  • झारखंड 624.92
  • कर्नाटक 4,555.84
  • केरल 2,198.55
  • मध्य प्रदेश 1,763.81
  • महाराष्ट्र 3,467.25
  • मेघालय 35.47
  • ओडिशा 1617.65
  • पंजाब 3,052.15
  • राजस्थान 1,828.48
  • तमिलनाडु 2,036.53
  • तेलंगाना 1149.46
  • त्रिपुरा 100.88
  • उत्तर प्रदेश 2,047.85
  • उत्तराखंड 838.52
  • पश्चिम बंगाल 1616.39
  • दिल्ली संघ शासित प्रदेश 1558.03
  • जम्मू और कश्मीर संघ शासित प्रदेश 967.32
  • पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश 275.73

यह भी पढ़ें:

UNGA में फिर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा; आतंकवाद का सबसे बड़ा अपराधी बताया, कश्मीर मुद्दे पर भी लगी फटकार

सोमनाथ मंदिर तोड़ने वाले क्रूर शासक महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचे Taliban लीडर ने कही ये चौंकाने वाली बात

अफगानिस्तान के इस गुरुद्वारे में सिख-मुसलमानों की 'संगत' Taliban को नहीं आई रास, दिखाई अपनी नफरत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!