800 km तक मार कर सकेगा ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का नया एयर लॉन्च वर्जन

भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos supersonic cruise missile) का हवा से जमीन पर मार करने वाले वाला नया वर्जन विकसित कर लिया है। यह मिसाइल 800 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार कर सकेगा।

नई दिल्ली। भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos supersonic cruise missile) का हवा से जमीन पर मार करने वाले वाला नया वर्जन विकसित कर लिया है। यह मिसाइल 800 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार कर सकेगा। वर्तमान में भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 एमकेआई विमानों को जिस ब्रह्मोस मिसाइल से लैस किया गया है उसका रेंज करीब 300 किलोमीटर है। 

ब्रह्मोस मिसाइल के नए वर्जन पर काम चल रहा है जो अधिक दूरी तक जाकर दुश्मन के ठिकानों को नष्ट कर सके। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ब्रह्मोस मिसाइल का रेंज बढ़ा दिया गया है। हवा में ऊंचाई से दागे जाने के चलते यह 800 किलोमीटर से अधिक दूर तक जाकर टारगेट को नष्ट कर सकेगा। 

Latest Videos

मिसफायर हो गया था ब्रह्मोस मिसाइल 
बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल हाल ही में एक तकनीकी खराबी के कारण मिसफायर होने के बाद चर्चा में आया था। भारतीय वायु सेना इकाई के एक कमांड एयर स्टाफ निरीक्षण के दौरान मिसाइल मिसफायर हो गया था। मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा था। भारत ने इस घटना पर गहरा खेद जताते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों को पत्र भेजा और बयान भी जारी किया। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मोस के मिसफायरिंग और भारत की मिसाइल शस्त्रागार की सुरक्षा का मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें- स्कूल की सफाईकर्मी हैं पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी को हराने वाले आप विधायक लाभ सिंह की मां, पिता करते हैं मजदूरी

भारत ने हाल ही में ब्रह्मोस मिसाइल के रेंज में वृद्धि की है। इसका सॉफ्टवेयर अपग्रेड किया गया है। अब यह मिसाइल 500 किलोमीटर से आगे जा सकता है। भारतीय वायु सेना ने अपने एसयू-30 लड़ाकू विमानों में से लगभग 40 को ब्रह्मोस से लैस किया है। जंग की स्थिति में यह मिसाइल दुश्मन के शिविरों में भारी विनाश का कारण बन सकती है। चीन के साथ संघर्ष के चरम पर पहुंचने पर भारतीय वायु सेना इन विमानों को तंजावुर स्थित अपने घरेलू बेस से उत्तरी क्षेत्र में ले आई थी।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में तेजी से बिगड़ रही स्थित, अस्थाई तौर पर पोलैंड शिफ्ट हुई इंडियन एंबेसी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina