NSA अजीत डोभाल की सिक्यूरिटी में सेंध, पकड़े गए संदिग्ध ने कहा- बॉडी में चिप लगी है...

Published : Feb 16, 2022, 12:58 PM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 07:03 PM IST
NSA अजीत डोभाल की सिक्यूरिटी में सेंध, पकड़े गए संदिग्ध ने कहा- बॉडी में चिप लगी है...

सार

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल(Ajit Doval) के घर में सेंधमारी करने की कोशिश करते एक शख्स को अरेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे आया। संदिग्ध कार लेकर उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे धरदबोचा। मामले की जांच की जा रही है।

नई दिल्ली. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार(NSA) अजीत डोभाल((Ajit Doval)) के घर में सेंधमारी करने की कोशिश करते एक शख्स को अरेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे आया। संदिग्ध कार लेकर उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे धरदबोचा। मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में संदिग्ध मानसिक रूप से परेशान बताया गया है। जब उसे पकड़ा गया, तब वो कुछ अनाप-शनाप बोल रहा था। वो बड़बड़ा रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है।

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ SIA का फिर बड़ा एक्शन; 10 ओवर ग्राउंड वर्कर अरेस्ट; जैश-ए-मोहम्मद जुड़े थे

कर्नाटक का रहने वाला है संदिग्ध
पकड़ा गया शख्स बेंगलुरु(कर्नाटक) का रहने वाला है। उसका नाम शांतनु बताया जाता है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि संदिग्ध ने नोएडा से लाल रंग की SUV कार किराए पर ली थी। इसके बाद वो डोभाल के घर पहुंचा। हालांकि इससे पहले कि वो अंदर दाखिल हो पाता, उसे पकड़ लिया गया। पुलिस उसे पूछताछ कर रही है, ताकि पता चले कि उसकी मंशा क्या थी और उसके पीछे क्या किसी का हाथ है।

यह भी पढ़ें-जिनका इस्लाम पर भरोसा नहीं, वो मस्जिदों के लाउडस्पीकर का शोर क्यों सुनें, PIL पर गुजरात HC का सरकार को नोटिस

Z+ सुरक्षा है डोभाल की
अजीत डोभाल को Z+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। यह सुरक्षा VVIP व्यक्ति को ही दी जाती है। यानी उनके साथ हमेशा 58 कमांडो रहते हैं। इनमें 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 PSO, 24 जवान और दो शिफ्टों में 5 वाचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-ABG शिपयार्ड के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, सबसे बड़े बैंक घोटाले के बाद CBI की कार्रवाई

पाकिस्तान और चीन की आंखों की किरकिरी हैं
फरवरी, 2021 की बात है, जब अजीत डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। तब हिंदुस्तान टाइम्स ने एक रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि पाकिस्तान के कहने पर उसने अजीत डोभाल के घर और उनकी सिक्योरिटी का वीडियो बनाया था फिर उसे पाकिस्तान स्थित हैंडलर को भेजा। उल्लेखनीय है कि 2016 के उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 के बालाकोट हमले के बाद से ही अजीत डोभाल पाकिस्तान से चलने वाले आतंकी समूहों के निशाने पर हैं। 6 फरवरी, 2021 को गिरफ्तार शोपियां निवासी जैश ऑपरेटिव हिदायत-उल्लाह मलिक ने पूछताछ के दौरान पूरा खुलासा किया था। चीन भी अजीत डोभाल की कूटनीतियों से परेशान रहता है।

यह भी पढ़ें-जब देश की सुरक्षा के लिए पाक में मुसलमान बनकर घूमते थे अजीत डोभाल, इंडिया के जेम्स बांड से जुड़ी 10 रोचक बातें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा