पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, ट्रेन के उड़े परखच्चे, अब तक 15 की मौत 60 घायल

एक तरफ आज देश जहां बकरीद के पर्व मना रहा है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है।

West Bengal train accident Kanchanjunga express: एक तरफ आज देश जहां बकरीद के पर्व मना रहा है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। ये ट्रेन हादसा रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुई है, जिसमें कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मारी दी है। रेलवे की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 60 लोग घायल हो चुके हैं। कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाई गुड़ी से निकली थी और बिहार के किशनगंज होते हुए (Kanchanjunga express) सियालदाह जा रही थी। इसी बीच वो निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मारी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाया। इस दौरान ट्रैक से दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को हटाकर फंस पैसेंजर को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।

 

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियां बेहद बुरी तरह से बर्बाद हो गई है। मालगाड़ी से टक्कर खाने के बाद ऐसी आवाज सुनाई दी मानों जैसे किसी ने बम ब्लास्ट कर दिया हो। एक यात्री ने बताया कि वो ट्रेन के अंदर बैठे हुए थे तभी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मारी। वो समझ नहीं पाए की आखिर हुए क्या है। चारों तरफ लोग शोर मचा रहे थे। वो भी अन्य लोगों की तरह ट्रेन से उतरकर भागने लगे। इस दौरान कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं और कई लोगों की मारे जाने की खबर है। कई शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

ट्रेन हादसे पर रेलवे मंत्री ने दिया बयान

पश्चिम बंगाल में हुए बड़े ट्रेन हादसे पर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान समाने आया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि NFR क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या करने की साजिश में शामिल निखिल गुप्ता को लाया गया US, कोर्ट में किया जाएगा पेश

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका