BRICS Summit: गलवान घाटी झड़प के बाद मोदी-जिनपिंग की होगी पहली औपचारिक वार्ता

ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता तय। गलवान झड़प के बाद पहली औपचारिक मुलाकात, सीमा विवाद पर चर्चा की उम्मीद।

BRICS summit big update: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता की अटकलों पर मुहर लग गई है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच समिट के इतर द्विपक्षीय वार्ता शेड्यूल्ड है। यह मीटिंग बुधवार को होना तय किया गया है। पांच साल बाद दोनों देशों के नेताओं की यह पहली औपचारिक मुलाकात है।

चीन ने भी एलएसी पर तनाव कम करने के लिए समझौते की कर दी पुष्टि

दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता का समय तय किए जाने के कुछ ही देर पहले चीन ने इस बात की पुष्टि की है कि एलएसी पर तनाव को कम करने के लिए भारत के साथ सैन्य समझौता किया गया है। इसके बाद दोनों देशों की सेनाएं 2020 से चले आ रहे गतिरोध को कम करने की दिशा में प्रयासरत हैं। दोनों पक्ष संघर्ष के कई प्वाइंट्स से पीछे हट गए हैं।

Latest Videos

2020 में हुई थी दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प

भारत-चीन की सेनाओं के बीच 2020 में 15-16 जून को गलवान घाटी में खूनी झड़प हुई थी। इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान मारे गए थे। जबकि चीन के भी काफी संख्या में जवान मारे गए थे। हालांकि, चीन ने किसी भी जवान की मौत की आधिकारिक पुष्टि चार साल बीतने के बाद भी नहीं की है। इस घटना के बाद एलएसी पर तनाव काफी बढ़ गया था। चीन ने कई प्वाइंट्स पर पेट्रोलिंग को रोकने के साथ अपनी सेनाएं तैनात कर दी थी। बड़ी संख्या में सैनिकों को दोनों ओर से तैनात कर दिया गया था। इन झड़पों के बाद तमाम मीटिंग हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। उधर, गलवान घाटी हिंसा के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में काफी तल्खी बढ़ गई थी।

यह भी पढ़ें:

कज़ान में मोदी-पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता: यूक्रेन युद्ध पर क्या हुई बात?

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina