
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस को चार पहलवानों ने सबूत दिए हैं। आरोप लगाने वाली छह महिला पहलवानों में 4 ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो-वीडियो सबूत सौंपे। पुलिस ने बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑडियो-वीडियो सबूत मांगे थे। हालांकि, पीड़िता पहलवानों के सबूत को पुलिस ने एक्शन लेने के लिए नाकाफी बताया है।
पुलिस को मिली चार गवाही
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण केस में दिल्ली पुलिस ने चार गवाहों के बयान दर्ज किए हैं। इनमें दो महिला पहलवानों के अलावा एक इंटरनेशनल रेफरी व एक स्टेट लेवल कोच शामिल हैं जिन्होंने महिला पहलवानों के पक्ष में गवाही दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इन्हीं गवाहों को आधार बनाकर कोर्ट में 15 जून को चार्जशीट दाखिल किया जाएगा। पुलिस ने बालिग पहलवानों के आरोपों की विवेचना करके चार्जशीट पेश करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग पहलवान ने केस वापस ले लिया है इसलिए पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दे सकती है।
गीता फोगाट के फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत के बयान ने खड़ी कर दी मुश्किलें...
महिला पहलवान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए काफी दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन कुश्ती महासंघ के हटाए गए अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अभी तक केंद्र सरकार कार्रवाई को राजी नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर लिया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल समय काट रही। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खुलकर बोलने वाले सामने आ रहे हैं। कुश्ती के रेफरी जगबीर सिंह के बृजभूषण शरण सिंह पर नशे में धुत होकर महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ की आंखों देखी बयां करने के बाद अब दंगल गर्ल गीता फोगाट के पर्सनल फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने लड़कियों को रात में बृजभूषण शरण सिंह की सिक्योरिटी वाली गाड़ियों में बाहर ले जाने की पुष्टि की है। पढ़िए पूरी खबर…